Advertisment

मौसमः 20 अप्रैल को आंधी-बारिश का पूर्वानुमान, किसान कटी पड़ी गेहूं फसल का कर लें इंतजाम

जनपद में एक बार फिर मौसम खराब होने का पूर्वानुमान है। इस बार 20 अप्रैल को आंधी-बारिश के साथ गरज चमक होने का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं किसानों को गेहूं की कटी पड़ी फसलों का इंतजाम करने के लिए कहा है।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर

मौसम अपडेट। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता

मौसम एक बार फिर खराब होने की सूचना कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की है। इस बार 20 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। वहीं किसानों को अलर्ट किया गया है। अपनी कटी हुई फसल को सुरक्षित कर लें। 

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के ग्रामीण कृषि मौसम विभाग ने 20 अप्रैल को आंधी, गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दिन दो एमएम बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। करीब 17 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। बता दें कि बारिश और आंधी की चेतावनी के साथ ही किसानों को सलाह दी गई है कि मौसम खराबी के दौरान किसान अपनी कटी हुई गेहूं की फसल के बचाव का इंतजाम कर लें। साथ ही मौसम खराबी के दौरान फसल की कटाई और मड़ाई न करें। 

यह भी पढ़ेंः-

Shahjahanpur News : फसल पर चला हथियार, जान बचाने को किसान ने लगाई नदी में छलांग

Shahjahanpur News : जलालाबाद में सपा कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

20 अप्रैल के बाद तेजी पकड़ सकती है गर्मी

Advertisment

कृषि मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि 20 अप्रैल के बाद एकाएक तापमान में वृद्धि का अनुमान है। जोकि सामान्य तापमान से अधिक हो सकता है। तापमान अधिक होने पर तेज धूप में घर से तभी निकलें जब ज्यादा जरूरत हो। अगर धूप में निकलना जरूरी है तो सिर ढककर और कपड़ों से शरीर को ढककर निकलें। 

यह भी पढ़ेंः-

गंगा एक्सप्रेस-वेः औद्योगिक गलियारे के लिए 90 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण, हवाई पट्टी पर पहुंचे वायुसेना अधिकारी

Shahjahanpur News : कोलकाता में गंगा की लहरों में समा गए शाहजहांपुर को दो सगे भाई, शोक में डूबी मधुवन कालोनी

Advertisment
Advertisment