/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/eSrcqZH6HSFfIB6qfhx9.png)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/WPDuO1Z5HiQHQJEGray0.jpeg)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
शहर की मधुवन कालोनी के रहने वाले दो सगे भाइयों की कोलकाता में गंगा में डूबकर मौत हो गई। दोनों भाइयों के शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। दोनों भाई कोलकाता के बैरकपुर में निजी कंपनी में नौकरी करते थे।
केंद्रीय विद्यालय-2 से सेवानिवृत्त शिक्षक के दो पुत्र अनुराग पाल (27) और आदित्य पाल (24) कोलकाता की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। शनिवार को पूर्णिमा के दिन पश्चिम बंगाल के बैरकपुर स्थित पानीहाटी नगरपालिका क्षेत्र के त्राणनाथ गंगा घाट पर स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान अचानक अनुराग पाल गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गए। उन्हें बचाने के चक्कर में आदित्य पाल भी गंगा में समा गए। साथ में मौजूद दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत खड़दह थाने की पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (DMG) की मदद से तलाशी अभियान शुरू कराई।बमुश्किल अनुराग का शव तो रविवार को बरामद हो गया। लेकिन आदित्य पाल का शव सोमवार को गंगा से निकाला जा सका। दोनों भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम कोलकाता में कराया गया, जिसके बाद फ्लाइट से शवों को लखनऊ लाया गया और वहां से एंबुलेंस से शाहजहांपुर रवाना किया गया।
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर न्यूजः मीरानपुर कटरा विधायक के काफिले पर हमला, गाड़ी के टायर में घोंपी सरिया
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर न्यूज : AUPAD को मिलेगी नई पहचान, सांसद ने रखी मजबूत पैरवी
जुड़वां बच्चों का पिता थे अनुराग
मृतक अनुराग पाल अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। आदित्य उससे छोटा था। दो भाइयों की गंगा में डूबने से मौत होने पर घर में एक बहन और भाई बचे हैं। अनुराग की शादी करीब दो वर्ष पहले उसकी शादी शाहजहांपुर के अशोक बिहार कॉलोनी में हुई थी। उनके दो जुड़वा बच्चे भी हैं। अनुराग के पिता केंद्रीय विद्यालय-2 से सेवानिवृत्त हैं। इस दुखद खबर से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आदित्य पाल की अभी शादी नहीं हुई थी। परिजनों के अनुसार, दोनों युवकों का अंतिम संस्कार मंगलवार को शाहजहांपुर में किया जाएगा। हादसे ने स्थानीय समाज में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ेंः-
यह भी पढ़ेंः-
आंबेडकर जयंतीः शाहजहांपुर में धूमधाम से मनाई जयंती, संविधान की प्रस्तावना की ली शपथ