/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/weather-2025-08-10-14-13-38.jpeg)
शाहजहांपुर और मौसम का हाल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः मौसम का मिजाज फिर नम हो गया है। आसमान में बादल घिर आए हैं।राज्य कृषि मौसम केंद्र ने शाहजहांपुर समेत तराई क्षेत्र के जिलों में मेघ गर्जना के साथ वर्षा की संभावना जताई है।
30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से चल सकती हवा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/graphs-2025-09-12-07-26-38.jpeg)
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी डा अतुल सिहं ने बताया बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत में मेघगर्जन व आकाशीय बिजली की संभावना। 30 से 40 किमी प्रतिघंटा के साथ मध्यम से भारी वर्षा की संभावना भी प्रबल हो गई है।
इन जिलों में हो सकती हल्की से मध्यम वर्षा
राज्य कृषि मौसम केंद्र ने गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत में हल्की से मध्यम वर्षा के संकेत दिए हैं। कहा कि कुछ अंतराल के साथ यह बदलाव आएगा। इन क्षेत्रों में भी हवा की गति 30 से 40 किमी प्रतिघंटा के लगभग रहेगी।
इन जिलों में दिन में भी वर्षा के आसार
गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत दिन में भी मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। इसी तरह महोबा, हमीरपुर, जालौन, झाँसी, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत में मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।
यह भी पढें
Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में अब गर्मी और उमस सताएगी, पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना
बिहार में बदला मौसम का मिजाज, पटना समेत कई जिलों में गरज के साथ बारिश के आसार