Advertisment

CM Dashboard Ranking: विकास व राजस्व रैकिंग में शाहजहांपुर शीर्ष पर, महराजगंज को दूसरा व सोनभद्र को तीसरा स्थान

शाहजहांपुर जिले को विकास व राजस्व कार्यों के मूल्यांकन में सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला है। महाराजगंज और सोनभद्र क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में शाहजहांपुर ने यह उपलब्धि हासिल की है।

author-image
Ambrish Nayak
11111

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में होने वाले विकास व राजस्व कार्यों की सतत निगरानी करने के साथ ही समय के अनुसार मूल्यांकन, अनुश्रवण और समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रतिमाह सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग जारी की जाती है। इस बार अगस्त की रैंकिंग में जिले को 94.20 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। वहीं प्रदेश में दूसरे स्थान पर महाराजगंज, तीसरे स्थान पर सोनभद्र जिला रहा। पहले जिला रैंकिंग में तीसरे स्थान पर था। इसके अलावा जारी रैकिंग में बरेली मंडल में शामिल पीलीभीत जिले ने 25वां और बदायूं ने 27वां स्थान प्राप्त किया है।

6199302890095495591
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

पिछड़ गए यह बड़े जिले

इस बार की सूची में राजधानी लखनऊ, औद्योगिक जिला गौतमबुद्ध नगर और धार्मिक नगरी प्रयागराज जैसे बड़े जिले टॉप 20 में भी जगह नहीं बना पाए। यह शाहजहांपुर के लिए और भी गर्व का विषय है।

सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में सबसे पिछड़े यह जिले

1. प्रतापगढ़ – 82.50% – रैंक 75

2. हापुड़ – 82.90% – रैंक 74

3. जौनपुर – 83.40% – रैंक 73

4. बागपत – 83.60% – रैंक 72

5. लखनऊ – 83.70% – रैंक 71

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह का कुशल नेतृत्व

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिले की सभी योजनाओं और राजस्व कार्यों की लगातार समीक्षा की। उनकी सख्त मॉनिटरिंग और अधिकारियों को टीम भावना से काम करने की प्रेरणा ने जिले को यह उपलब्धि दिलाई। सीएम डैशबोर्ड पर इंटीग्रेटेड विभागों की सेवाओं, योजनाओं, परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों की ओर से प्रत्येक माह किए गए विकास कार्यक्रमों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग तय की जाती है। सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर प्रत्येक माह रैकिंग निर्गत की जाती है।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर को मिला नया विकास प्राधिकरण कार्यालय, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया उद्घाटन

BIG NEWS : UP को मिला नया राज्य विश्वविद्यालय, स्वामी शुकदेवानंद विवि के लिए स्वामी चिन्मयानंद ने MOU पर किए हस्ताक्षर

Shahjahanpur News: खबर का असर- एसडीएम के आदेश पर तालाब की भूमि से हटा अवैध कब्जा

प्रोजेक्ट अलंकार में चयनित शहर के दो ऐतिहासिक स्कूल, डीएम ने दी मंजूरी, जल्द बदलेगी दोनों की सूरत

Advertisment
Advertisment