/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/scout-guide-2025-08-11-16-53-37.jpeg)
भारत स्काउट गाइड के जनक पंडित श्रीराम वाजपेयी के जन्मोत्व पर आयोजित समारोह में मीनार प्रदर्शन करते स्काउट, पास खडे नगर आयुक्त डा विपिन कुमार मिश्रा, बीएसए दिव्या गुप्ता व गाइड कैप्टन दपिंदर कौर व स्काउट मास्टर निकहत परवीन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन नेटवर्कः भारत स्काउट गाइड के जनक पंडित श्रीराम वाजपेयी की जयंती को जिले में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रोटी गोदाम स्थित स्कूल में आयोजित समारोह में स्काउट गाइड ने ध्वज गीत व प्रतिज्ञा के साथ मीनार प्रदर्शन किया। नगर आयुक्त् डा विपिन कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने उत्कृष्ट स्काउट गाइड को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शाहजहांपुर की धरती के महानायक बलिदानियों के गुरु पंडित श्रीराम वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। स्काउट गाइड बैंड एवं कलर पार्टी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता तथा बीएसए दिव्या गुप्ता ने स्काउट गाइड के साथ ध्वज शिष्टाचार किया। जिला सकाउट मास्टर व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर निकहत परवीन, जिला गाइड कैप्टन दपिंदर कौर के निर्देशन में स्काउट गाइड ने प्रार्थना व झंडा गीत गाया। इसके बाद स्काउट ने प्रतिज्ञा मीनार समूह गान किया। इस दौरान स्काउट गाइड ने सुंदर झूला भी सजाया और देशभक्ति की शानदार प्रस्तुति दी।
मीनार प्रदर्शन से मन मोहा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/scout-guide-2025-08-11-18-21-38.jpeg)
पंडित श्रीराम वाजपेयी के जन्मोत्सव पर आयोजित समारोह से स्काउट गाइड ने गांठ बंधन व प्रदर्शनी कैंप क्राफ्ट का भी प्रदर्शन किया। जब मीनार के रूप में स्काउट गाइड ने सैल्यूट किया तो बच्चों के साथ अतिथिियों ने भी ताली बजाकर उत्साह बढाया। जिला स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन ने बच्चों को प्रतिज्ञा दिलाई। कब बुलबुल की टीमों ने भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय अटसलिया, कंपोजिट विद्यालय बहादुरगंज रोटी गोदाम, कंपोजिट विद्यालय मॉडल हथोड़ा बुजुर्ग, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर, आर्य महिला इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड रेलवे के रोवर रेंजर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
जीवन में बहुत काम आते हैं स्काउट गाइड के नियमः मिश्रा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/scout-guide-2025-08-11-18-23-19.jpeg)
इस दाैरान मुख्य अतिथि नगर आयुक्त डा विपिन कुमार मिश्रा ने स्काउट गाइड का महत्व बताया। छात्र जीवन के संस्मरण साझा करते हुए कहा कि कक्षा छह से आठ तक स्काउट के रूप में जो सीखा, वह आज भी काम आ रहा है। इस दाैरान उन्होंने स्काउट जितेंद्र, अंशुल, शिवा, कृष्णा, सुमित, शिवम समेत गाइड कोमल, सुहानी, रोहिणी, सपना, नेहा, अंशिका, बुलबुल में नितिन, ललित, आयुष, शिवांजे, आरुषि, काव्या, रुक्मणी आदि को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया।
इनका रहा सहयोग
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/scout-guide-2025-08-11-18-27-20.jpeg)
समारोह में इमरान सईद, खुशबू, रंजीत, आरती, कुसुम, दिनेश, अजय प्रताप, श्रुति, नीलम, रचना जौहरी, कहकशा शाही, नरगिस, राजकुमारी आदि बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। स्काउट जितेंद्र, अंशुल, शिवा, कृष्णा, सुमित, शिवम गाइड में कोमल, सुहानी, रोहिणी, सपना, नेहा, अंशिका का बुलबुल में नितिन ललित, आयुष, शिवांजे, आरुषि, काव्या, रुक्मणी आदि का सहयोग रहा।
यह भी पढें
जन्मदिवस: स्काउट गाइड के जनक बेडेन पावेल का जन्म दिवस मनाया
शाहजहांपुर में BJP सरकार की नीतियों के खिलाफ सपाइयों का जोरदार प्रदर्शन, 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए बड़ी खबर! JEECUP 5th राउंड का रिजल्ट घोषित, जानें - दाखिले की अंतिम तारीख