/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/6111526209675446167-2025-08-11-15-06-38.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। सोमवार को समाजवादी पार्टी ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी महानगर शाहजहांपुर के खिरनी बाग जीआईसी मैदान के पास जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान के नेतृत्व में एकत्र हुए। हाथों में सपा का झंडा लिए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताया और धरने पर बैठ गए। इसके बाद महामहिम राज्यपाल को संबोधित जब 6 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट महेश कैथल को सौंपा गया।
केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन भाजपा सरकार में किसानों व छोटे व्यापारियों की लगातार अनदेखी हो रही है।
बिजली आपूर्ति की समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को बिजली नहीं मिल रही जिससे फसलों को भारी नुकसान हो रहा है।
महानगर शाहजहांपुर में मुख्य मार्गों और गलियों की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, गहरे गड्ढों को जल्द भरवाया जाए।
इफ्को फील्ड ऑफिसर की ओर से छोटे व्यापारियों को दुकानों पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है इसे सुनिश्चित किया जाए।
अधूरा नाला निर्माण – मोहल्ला तारीन जलाल नगर में गंदे नाले पर लेंटर डालने का कार्य पिछले 6 साल से अधूरा है, जो 1 साल में पूरा होना था इसे शीघ्र पूरा किया जाए। अगर जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/6111526209675446170-2025-08-11-15-33-22.jpg)
पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा बाढ़ के खतरे को लेकर प्रशासन को सचेत किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर भारी वर्षा से नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है जिससे किसानों की फसलें नष्ट होने का खतरा है। सरकार को बाढ़ से बचाव के पुख्ता इंतजाम पहले से करने चाहिए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/6111526209675446169-2025-08-11-15-34-53.jpg)
इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा पर जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव, सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनवर उल्ला खान, सपा के प्रदेश सचिव विजय सिंह, सपा प्रदेश सचिव रामसूरत यादव, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद,सपा नेता संजीव कुमार वर्मा, सपा विशेष आमंत्रित सदस्य नीरज मिश्रा, सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विकास चंद्र एडवोकेट, सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी, सपा महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव गायत्री वर्मा, सपा नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्ला सिद्दीकी,ददरौल विधानसभा अध्यक्ष मुनेंद्र पाल सिंह यादव,पुवाया विधानसभा अध्यक्ष विपिन दीक्षित, सपा नेता जितेंद्र प्रसाद प्रधान, सपा नेता लखन प्रताप सिंह, नसीम खान, जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार पाल, जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी उर्फ पिंटू, जिला पंचायत सदस्य पिंटू यादव,युवज़न सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पार्थ यादव एडवोकेट, सपा नेता संतोष कुमार पाल,महिला सभा की जिला अध्यक्ष किरन कठेरिया, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष हफीज अंसारी, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष प्रसून कुमार कनौजिया, युवज़न सभा के जिला अध्यक्ष आकाश यादव, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष उत्पल यादव, पिछड़ा वर्ग के प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष सचिन कनौजिया,यूथ ब्रिगेड के युवा नेता शहाब खान, लल्ला सिंह यादव, कमल मिश्रा मांगू, शमसुद्दीन सिद्दीकी,सरदार कलविंदर सिंह, राकेश विश्वकर्मा, नाजिम फारुकी, जफरिन जिला उपाध्यक्ष महिला सभा, पार्वती सैनी, ज्ञान देवी बीटीसी मेंबर, सविता, राधे श्याम यादव, इम्तियाज मंसूरी, पूर्व सभासद गुलजार उर्फ मुन्ना, पूर्व सभासद असलम परवेज़, पूर्व सभासद अजीम अंसारी, पूर्व सभासद दुर्गेश कुमार गुप्ता, पूर्व सभासद गुड्डू वारसी, पूर्व प्रधान साजिद खान,खिज़र महबूब खान उर्फ चंदू, राजपाल कठेरिया एडवोकेट, जितेंद्र वर्मा, रामदीन वर्मा, आनंद शुक्ला, आलोक शुक्ला, राजपाल भोजवाल, तौसीफ हुसैन,मनोज शंखवार, सैयद शकील मियां, मोहम्मद फैसल, राजकुमार, मोनू मिश्रा,सुभान अंसारी, टिंकू सिंह,मोहम्मद अजीम,विजय सोनी, विक्की, रति कुमार वर्मा,धर्मवीर यादव, हरपाल यादव,जबर सिंह,यादव, बलवीर यादव,मोनू कुरैशी, सरताज कुरैशी, आसिफ कुरेशी, तौसीफ कुरैशी, राजू कनौजिया, गुफरान खान, असलम खान, तारीक, सचिन भोजवाल, बबल किशोर वाल्मीकि,पी.एल गौतम, मोहम्मद अफजाल अल्वी,तय्यब खान,रिजवान अहमद डॉक्टर लालजीत वर्मा,इमरान खान, अरशद खान, मंसूर अली बीडीसी, पातीराम वर्मा,महेश सिंह, विपिन यादव, सौमित्र यादव, दिनेश कश्यप, सुरेंद्र पाल सिंह,मोहम्मद फिरोज,गगन पांडे,मौज़ज़म खान, अजीम खान, रकीम खान,शावेज़ खान, शमसुद्दीन मलक,विदेशी यादव, सुनील यादव, अमन खान, उवैस खान, कवि खान, फराज खान, फैयाज मंसूरी, सूरज पाल, परमजीत यादव, मोहम्मद जिया उल्ला, इम्तियाज वली, नासिर खान, अनस खान, राम रहीस पाल, शहजाद, मोहम्मद मुस्तकीम, इकबाल उर्फ साबू मंसूरी, हसन मंसूरी, रानू खान, डॉ जितेंद्र सिंह, अनुज कुमार वर्मा, अमन गुर्जर, सागर कानपुरी, साबिर अली, धर्मवीर,सलीम खान, विपिन यदुवंशी, सुहेल, कफील इदरीसी, रामवीर वर्मा, अरविंद गौतम, सलमान खान, मोहम्मद हाशिम, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: युवती ने तमंचे से खुद को मारी गोली, जानिए पिता ने क्या बताई वजह
Shahjahanpur News: बीए-बीएससी में सीटें खाली, प्रवेश की तारीख 25 अगस्त तक बढ़ी
दिव्यांग कोच में सीट विवाद, संत का त्रिशूल लगने से 10 वर्षीय बच्ची घायल, मुकदमा दर्ज
शाहजहांपुर में फूलन देवी की जयंती पर समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम, गोष्ठी कर व्यक्त किए विचार
Shahjahanpur News: गंगा-रामगंगा का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में लोग सतर्क
डॉ. केतन पाण्डेय ने कॉमर्स में पीएचडी कर बढ़ाया जनपद का मान
महिका ने टेनिस टूर्नामेंट में मारी डबल बाजी, एकल और युगल वर्ग का खिताब जीता