/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/lK2xkshNY6NoplZRQI34.webp)
अज्ञात शव Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद शाहजहांपुर के तिलहर कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात 25 वर्षीय युवक का शव पुलिस को मिला है। शव अधजला है। हत्या करके शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। युवक की हत्या किसने और क्यों की है। पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी है। वहीं एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल पर मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए हैं।
जिस इलाके में शव मिला है वह नेशनल हाईवे किनारे नगरिया मोड़ इलाका है। अक्सर वाहनों का दबाव रहता है। कोई कहीं से भी हत्या करके शव को फेंक भी सकता है। नगरिया मोड़ पुलिस चौकी के प्रभारी सुकेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शव मिलने के बाद मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही जहां शव मिला है वहां लोगों से पूछताछ करके जानकारी एकत्र की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि आखिर युवक की हत्या करके शव को जलाने के पीछे क्या मकसद रहा होगा। शव मिलने के बाद आसपास के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
यह भी पढ़ें Shahjahanpur News : खेत में मिला किसान का शव, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका
हाईवे किनारे पहले भी मिलते रहे हैं अज्ञात शव
नेशनल हाईवे किनारे अज्ञात शव मिलने के बाद जहां एक ओर पुलिस जांच कर रही है वहीं चर्चा है कि इस तरह से पहले भी शव मिलते रहे हैं। जिसमेें अधिकांश मामलों में शव किसके हैं उनका पता ही नहीं चल सका है। नगरिया मोड़ इलाका पहले से भी अपराधिक गतिविधियों का केंद्र माना जाता रहा है। समीप के बंथरा में पेट्रोंलियम डिपो होने के कारण तेल टैंकरों की गढ़ भी यहां ढाबों पर बना रहता है।
शाहजहांपुर न्यूज : पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
एसपी राजेश द्विवेदी ने किया मौका मुआयना
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/w0cs74AUYOUD4o4BdVgC.jpeg)
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने नगरिया मोड़ के पास युवक का अधजला शव मिलने के बाद घटना स्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के अधीनस्थ अधिकारियों को अज्ञात युवक की शिनाख्त कराने और घटना के संबंध में पूरी जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए हैं।