Advertisment

जनपद में नशे पर लगेगा पूर्ण विराम? जानिए कलेक्ट्रेट की बैठक में क्या लिए गए फैसले

जनपद में नशीले पदार्थों की रोकथाम को लेकर कलेक्ट्रेट में समन्वय बैठक हुई। सभी विभागों को ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कच्ची शराब, मेडिकल स्टोर्स और तस्करी पर सख्ती के साथ स्कूलों में जागरूकता अभियान चलेगा।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद को नशामुक्त बनाने की दिशा में प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नशीले पदार्थों की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर एक अहम समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की, जिसमें नारकोटिक्स विभाग, आबकारी विभाग, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि जनपद में नशीली पदार्थों के खिलाफ "जीरो टॉलरेंस नीति" अपनाई जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए। इसके लिए चिन्हित स्थलों पर लगातार छापेमारी की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो। मेडिकल स्टोर्स की नियमित जांच की जाए ताकि प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री पर रोक लगे। दवाओं की निगरानी के लिए टीमों का गठन किया जाए।

स्कूलों और कॉलेजों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि युवा पीढ़ी नशे के दुष्प्रभावों को समझे और इससे दूर रहे। नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए। सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान औपचारिकता नहीं, बल्कि एक गंभीर सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से समर्पण भाव से कार्य करने की अपील की। बैठक में यह भी तय किया गया कि जन सहयोग के बिना यह लड़ाई संभव नहीं इसलिए ग्राम स्तर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अंततः जिलाधिकारी ने कहा कि नशे के विरुद्ध हमारी लड़ाई जारी रहेगी। जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए हम पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Weather: शाहजहांपुर में आज छाए रहेंगे बादल, 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा तापमान

शाहजहांपुर के 893 परिषदीय विद्यालयों में 21 मई से समर कैंप, जिलाधिकारी ने जेवां विद्यालय में फीता काटकर किया शुभारंभ

Advertisment

जानिए कैसे सागर इंडस्ट्रीज में पकड़ी गई गड़बड़ी, एडीएम और खाद्य विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा

Advertisment
Advertisment