/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/VURUcA3VZ0JySFbQI1iF.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद शाहजहांपुर के समस्त परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं संविलयन विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विकास क्षेत्र पुवायां स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय जेवां में फीता काटकर किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/Hp8jBE2V8H6B1Es79dTW.jpg)
समर कैंप के उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल बच्चों के आत्मविकास और जीवन कौशल के विकास की दिशा में एक सार्थक कदम है। उन्होंने कहा कि केवल किताबी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं, बल्कि सामाजिक समझ, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता जैसे व्यवहारिक गुणों का विकास भी अत्यंत आवश्यक है, जो समर कैंप के माध्यम से संभव हो सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने समर कैंप की गतिविधियों को दर्शाते हुए “कमाल का कैंप” नामक गणितीय खेलों की पुस्तिका तथा समर कैंप का पोस्टर विमोचित किया। उन्होंने जानकारी दी कि प्रत्येक दिन समर कैंप में भगवद्गीता के एक श्लोक का वाचन कराया जाएगा, जिससे बच्चों में कर्तव्यबोध और नैतिक मूल्यों का समावेश हो सके। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में यह समर कैंप संचालित किया जा रहा है, किंतु उन्होंने पूर्व में ही अप्रैल माह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसकी तैयारियों के निर्देश दे दिए थे। उन्होंने कहा कि यह समय तकनीकी और सामाजिक बदलावों का है, ऐसे में बच्चों को व्यवहारिक और वैचारिक रूप से सशक्त बनाना अत्यंत जरूरी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/m8vvHJW44rEuraw9gmtJ.jpg)
893 विद्यालयों में संचालित हो रहा समर कैंप
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने जानकारी दी कि जनपद के 893 विद्यालयों में समर कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों स्तर के छात्र-छात्राएं सहभागिता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह गतिविधियां बच्चों के बौद्धिक, भावनात्मक, सामाजिक और शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
एसआरजी डॉ. अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य संदर्भ समूह द्वारा तैयार की गई गतिविधियों का एक विस्तृत कैलेंडर समर कैंप के लिए निर्धारित किया गया है। इस कैलेंडर की प्रति जिलाधिकारी को भेंट की गई, जिसे उन्होंने अत्यंत उपयोगी बताते हुए सराहा।
मोटे अनाज से बनी पेंटिंग भेंट, बच्चों से संवाद
खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा जिलाधिकारी को मोटे अनाज (मिलेट्स) से निर्मित एक आकर्षक पेंटिंग भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने समर कैंप में भाग ले रहे बच्चों से संवाद किया, उनकी जिज्ञासाओं को सुना और उन्हें ऑटोग्राफ भी प्रदान किए।
अनेक शिक्षक और गणमान्यजन रहे मौजूद
इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनय प्रताप सिंह, एसआरजी सदस्य अश्वनी कुमार अवस्थी, शंभू सिंह, राकेश रोशन, रजनी झा, सर्वेश कुमार सिंह, जुबैर अहमद, प्रतिभा, प्रेमचंद वर्मा, छोटेलाल सहित कई शिक्षकगण तथा विकास कठेरिया, निष्कर्ष पांडे सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गौरव त्रिपाठी ने किया तथा आभार ज्ञापन शिक्षिका पल्लवी वर्मा द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें:
बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी से शाहजहांपुर में बढ़ी चिंता, जानिए क्या बोली आम जनता?
जानिए, शाहजहांपुर में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन क्यों हुआ सतर्क, 15 टीमें कर रहीं जांच
शाहजहांपुर में पकड़ा गया हरदोई का अफीम तस्कर, जानिए कैसे और कहां करता था सप्लाई