Advertisment

Shahjahanpur News : गढ़ी गाड़ीपुरा से महिला लापता, पुलिस की लापरवाही से स्वजन परेशान

भावलखेड़ा। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी गाड़ीपुरा से एक विवाहिता महिला रानी बीते एक माह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। लेकिन पुलिस ने न तो गुमशुदगी दर्ज की और न ही महिला की तलाश के प्रयास किए।

author-image
Harsh Yadav
ा रामचंद्र मिशन में परेशान हाल बैठे लापता महिला रानी के पिता अली हसन

रामचंद्र मिशन में परेशान हाल बैठे लापता महिला रानी के पिता अली हसन Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद केथाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी गाड़ीपुरा से एक विवाहिता महिला रानी बीते एक माह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। महिला के परिजनों ने पहले भी पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने न तो गुमशुदगी दर्ज की और न ही महिला की तलाश के प्रयास किए। शुक्रवार को पीड़िता के पिता अली हुसैन ने दोबारा थाना पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।अली हुसैन ने बताया कि उनकी पुत्री रानी का निकाह शाहबाज नगर निवासी रिजवान से हुआ था, जो वर्तमान में दिल्ली में रहता है। लगभग डेढ़ माह पूर्व रानी ईद के मौके पर रिश्तेदारी में शाहबाद, हरदोई गई थी, जहां से दो दिन रुकने के बाद वह बहन रूबी के साथ मायके गढ़ी गाड़ीपुरा आ गई थी।

 लगभग एक माह पूर्व रानी ससुराल लौटने के लिए घर से निकली, लेकिन वहां नहीं पहुंची। अगले दिन रानी की सास ने आकर बताया कि वह घर नहीं पहुंची है।इस जानकारी के बाद रानी की बहन रूबी ने तत्काल थाना रामचंद्र मिशन पहुंचकर रानी की गुमशुदगी की सूचना दी और उसका फोटो भी सौंपा, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही किसी प्रकार की खोजबीन की गई।शुक्रवार को रानी के पिता अली हुसैन ने फिर से थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराने को तहरीर दी और पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की। परिजनों का आरोप है कि महिला से जुड़े मामले में पुलिस की लापरवाही मिशन शक्ति जैसे महिला सुरक्षा अभियानों की गंभीर अवहेलना है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते कदम उठाए होते तो शायद महिला का सुराग मिल सकता था। परिजन रानी की सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं और उन्होंने उच्च अधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें:-

CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: UPSC का सपना, DU का लक्ष्य- शाहजहांपुर की आयुषी की सफलता की कहानी

Shahjahanpur News : हरदोई में नहर से मिला युवक का शव, शाहजहांपुर निवासी शिवम की हुई पहचान

Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में प्रेम-प्रसंग बना जहरखोरी की वजह, युवक की हालत गंभीर

Shahjahanpur News: वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव के निधन पर शाहजहांपुर में शोकसभा आयोजित

Advertisment
Advertisment