Advertisment

Ganga Expressway की हवाई पट्टी पर शुरू हुआ योग सप्ताह, DM-SP संग आमजन ने किया योगाभ्यास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर योग सप्ताह का शुभारंभ हुआ। जनप्रतिनिधियों व अफसरों संग आमजन ने किया योगाभ्यास। 21 जून को सामूहिक योगाभ्यास की रहेगी भव्य तैयारी।

author-image
Ambrish Nayak
राजेश यादव की कहानी:

Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले जनपद में योग सप्ताह का आगाज रविवार को गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर हुआ। जिला प्रशासन के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम नागरिकों ने एक साथ योगाभ्यास कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन न्यूज )

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन न्यूज )

योग सप्ताह का शुभारंभ कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत हुआ। योग प्रशिक्षक मधुर ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों और प्राणायामों का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्र, एडीएम वित्त अरविंद कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।

Advertisment

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के विभिन्न स्थानों पर आगामी 21 जून तक प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर भव्य सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनसामान्य के साथ-साथ छात्र-छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारी व स्वयंसेवी संस्थाएं भी हिस्सा लेंगी।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन न्यूज )

हेल्थ-फिटनेस के साथ राष्ट्रप्रेम का संदेश

कार्यक्रम का उद्देश्य योग को जन-जन तक पहुंचाना और नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। योगाभ्यास के दौरान प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा गया। सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, ताड़ासन, त्रिकोणासन समेत कई आसनों का अभ्यास किया गया।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

शाहजहांपुर में मछली पकड़ते समय मगरमच्छ ने युवक को नदी में खींचा, शव की तलाश दूसरे दिन भी जारी

चाइनीज मांझे की चपेट में फिर आया युवक, आंख के पास गहरे जख्म

Advertisment
Advertisment