Advertisment

Shahjahanpur News : तिलक और मिठाई से हुआ नन्हे विद्यार्थियों का स्वागत

एक जुलाई को जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों का पारंपरिक तरीके से रोली-अक्षत से तिलक कर स्वागत किया गया। "स्कूल चलो अभियान" के तहत रैली निकाली गई। नामांकन बढ़ाने के लिए 250 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

author-image
Harsh Yadav
6278276382207364087 (1)

स्कूल चलो अभियान" के तहत एक जागरूकता रैली निकलते बच्चे Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएनसंवाददाता ।एक जुलाई  मंगलवार को जिले भर के सरकारी और निजी स्कूलों में लंबे इंतजार के बाद बच्चों की चहचहाहट गूंज उठी। भीषण गर्मी के चलते जहां बच्चों की छुट्टियाँ बढ़ा दी गई थीं, वहीं अब मौसम के कुछ नरम पड़ते ही स्कूलों के द्वार विद्यार्थियों के लिए खोल दिए गए। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस अवसर को खास बनाने का निर्णय लिया था और बच्चों का पारंपरिक रूप से रोली-अक्षत से तिलक कर स्वागत किया गया।

6278276382207364088
बच्चों का पारंपरिक रूप से रोली-अक्षत से तिलक कर स्वागत Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

सभी स्कूलों में शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों ने मिलकर बच्चों का फूलों व मिठाइयों के साथ अभिनंदन किया। इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए "स्कूल चलो अभियान" के तहत एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें शिक्षक, अभिभावक व छात्र शामिल हुए। रैली का उद्देश्य गांव-गांव में शिक्षा का संदेश फैलाना और अधिक से अधिक बच्चों का विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करना रहा।

6278276382207364086
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

 16 जून से ही शिक्षकों की उपस्थिति के साथ स्कूल खोले जा चुके थे, लेकिन छात्रों को गर्मी के कारण 1 जुलाई से विद्यालय आने का निर्देश दिया गया था। सोमवार को ही जिले के सभी विद्यालयों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कक्षाओं की सफाई, पेयजल व्यवस्था, फर्नीचर की ठीक-ठाकी, और स्वागत की सभी तैयारियाँ पूरी की गईं।

Advertisment
6278276382207364085
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने "स्कूल चलो अभियान" के द्वितीय चरण के तहत सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए 250 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो घर-घर जाकर नामांकन बढ़ाने में सहयोग करेंगे और विद्यालयों की गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे।शिक्षा विभाग व प्रशासन की यह पहल निश्चित ही समाज को एक नई दिशा देगी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करेगी।

यह भी पढ़ें:

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

CM सामूहिक विवाह योजना: शाहजहांपुर में 24 से 30 जून तक 5 स्थानों पर सैकड़ों जोड़े एक साथ लेंगे फेरे, और पढ़ेंगे निकाह

Shahjahanpur News : हाईवे पर अवैध वसूली करते समय शाहजहांपुर पुलिस ने दबोचे कार सवार

Advertisment
Advertisment