/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/Vf7aMHmtYxhfiMfX1zji.jpg)
पुवायां इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के पुवायां महारानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी स्मृति में पुवायां इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ विधायक चेतराम ने उनके जीवन को समाजसेवा और राष्ट्रसेवा का प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने अपने शासनकाल में सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ-साथ बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर जैसे कई प्रमुख मंदिरों की नींव रखी, जो हिंदू धर्म की भव्य विरासत और आस्था के केंद्र हैं। विधायक चेतराम ने विशेष रूप से महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने में अहिल्याबाई के योगदान को सराहा, जिसके कारण उन्हें 'पुण्यश्लोक' की उपाधि से भी नवाजा गया है। एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता ने भी अहिल्याबाई होल्कर के प्रेरक जीवन पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दौड़ प्रतियोगिता में गोल्डी पाल, प्रीति और शहरोज अली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में दीपक मिश्रा, दिव्या वर्मा और दीपांशु मौर्य ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए, जबकि भाषण प्रतियोगिता में निष्कर्ष, अमन अवस्थी और आयुष्मान मिश्रा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में पुवायां पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रथम, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज द्वितीय और केशव सरस्वती विद्या मंदिर तृतीय स्थान पर रहे।
अतिथियों ने विजयी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णचंद्र मिश्रा, डीआईओएस हरवंश कुमार, राजीव सिंह, प्रधानाचार्य जेपी मौर्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने अहिल्याबाई होल्कर के आदर्शों को याद किया और छात्रों को उनके पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम अहिल्याबाई होल्कर के जीवन और कार्यों को याद करने तथा उनके योगदान को युवा पीढ़ी तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था।
यह भी पढ़ें:
Bareilly News: शाहजहांपुर एफएसडीए टीम का बरेली की दूध फैक्ट्री में छापा, नमूने लिए
मौसम: शाहजहांपुर में 24 मई को हो सकती है बारिश, बढेगी उमस
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में जूनियर इंजीनियर संगठन का निजीकरण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन
Shahjahanpur News: बदायूं से शादी समारोह में शाहजहांपुर आई युवती प्रेमी के साथ फरार