/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/mVGuWz8v4h3rIu2nxkfE.jpg)
RR Vaibhav Suryavansh
पटना, वाईबीएन नेटवर्क | राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव सूर्यवंशी को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड जाने से पहले तैयारी शिविर में भाग लेने के लिए वह आज बेंगलुरु के लिए रवाना हुए। क्रिकेटरवैभव सूर्यवंशी के चाचा ने कहा, "वह पहले अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं और इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज है। आज वह एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) कैंप में शामिल होने के लिए बेंगलुरु के लिए रवाना हुए।"
Patna, Bihar: After an impressive performance in the IPL with the Rajasthan Royals, Vaibhav Suryavanshi has been named to the India U-19 team for the upcoming England tour. He leaves for Bengaluru today to attend a preparatory camp before heading to England pic.twitter.com/aC5OEzgxRu
— IANS (@ians_india) May 22, 2025
भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा
जूनियर क्रिकेट समिति ने 24 जून से 23 जुलाई, 2025 तक होने वाले इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन किया है। इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैचों की युवा एकदिवसीय श्रृंखला और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो बहु-दिवसीय मैच शामिल हैं।
भारत की अंडर-19 टीम में ये खिलाड़ी शामिल
भारत की अंडर-19 टीम में आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह को शामिल किया गया है। स्टैंडबाय खिलाड़ी में नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर) शामिल है।
vaibhav suryavanshi | IPL 2025