Advertisment

international cricket: दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट को कहा अलविदा

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय  क्रिकेट, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 42 वर्षीय अमित ने एक प्रेस रिलीज गुरुवार को जारी कर क्रिकेट को अलविदा कहा है। 

author-image
YBN News
AmitMishra

AmitMishra Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय  क्रिकेट, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 42 वर्षीय अमित ने एक प्रेस रिलीज गुरुवार को जारी कर क्रिकेट को अलविदा कहा है। 

क्रिकेट को कहा अलविदा

मालूम हो कि मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि क्रिकेट में मेरे जीवन के 25 साल यादगार रहे हैं। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें दी हैं और मैं उन्हें हमेशा संजोकर रखूंगा। उन्होंने कहा कि मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट संघ, अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ का इस दौरान साथ देने के लिए दिल से आभारी हूं। मैं प्रशंसकों का भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा प्यार और समर्थन दिया। 

2003 में भारत के लिए डेब्यू

मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट के सफलतम स्पिनरों में गिने जाते हैं अमित मिश्रा । उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई अहम प्रदर्शन किए और आईपीएल में भी अपनी गेंदबाजी से खास पहचान बनाई। अमित मिश्रा का शानदार करियर रहा है। मिश्रा ने 2003 में भारत के लिए डेब्यू किया था और लंबे समय तक टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाजी का अहम हिस्सा रहे। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भी शीर्ष पर शामिल हैं। 2008 में टेस्ट और 2010 में टी20 में उन्होंने डेब्यू किया था। 2017 के बाद से उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। 

आईपीएल करियर

अमित मिश्रा का आईपीएल करियर भी लंबा रहा है। 2008 से 2024 के बीच 162 मैचों में उन्होंने 174 विकेट लिए। आईपीएल में वह दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स , सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और एलएसजी के लिए खेल चुके हैं पिछले दो साल से आईपीएल का हिस्सा रहते भी उन्हें न के बराबर मौके मिले।
अमित मिश्रा एक बेहतरीन लेग स्पिनर रहे हैं। 2003 से लेकर 2017 के बीच उन्होंने 22 टेस्ट में 76, 36 वनडे में 64 और 10 टी20 में 16 विकेट लिए। मिश्रा निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी थे। टेस्ट में उनके नाम 4 अर्धशतक हैं। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 84 है। 

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment