/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/befunky-collage-2025-09-14-15-53-38.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: एशिया कप 2025 में रविवार 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम के लिए टॉस जीतना बेहद फायदेमंद माना जाता है। ऐतिहासिक आंकड़ों के अनुसार, जब भी भारतीय टीम ने दुबई में टी20 इंटरनेशनल में टॉस जीता है, मैच में जीत उसके पक्ष में रही है।
दुबई में अबतक दोनों टीमों का 20 बार हुआ है आमना—सामना
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में UAE को 9 विकेट से हराया था। वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से मात दी थी। भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में अब तक कुल तीन टी20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत को केवल एक में जीत मिली है और दो में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। खासकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। एशिया कप 2022 में दोनों टीमें दुबई में दो बार भिड़ीं थी, एक बार भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरी बार पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी।
टॉस जीतने वाली टीम के जीत है आसान
वास्तव में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक कुल 95 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टॉस जीतने वाली टीम ने 55 बार जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने यहां कुल 10 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 6 में जीत और 4 में हार मिली। दिलचस्प बात यह है कि इन 10 में से जब भी भारतीय टीम ने टॉस जीता, उसने मैच भी जीत लिया। वहीं टॉस हारने के बावजूद भारत ने 2 मैच जीतें और 4 में पराजय झेली।
ये है टीम इंडिया
भारतीय टीम की प्रमुख खिलाड़ी सूची में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और संजू सैमसन सहित अन्य नाम शामिल हैं। पाकिस्तान की टीम सलमान अली आगा के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी, जिसमें फखर जमान, शाहीन आफरीदी, हसन अली, मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ी प्रमुख हैं। इस मुकाबले में टॉस का परिणाम अहम साबित हो सकता है, जिससे भारतीय टीम अपने प्रदर्शन को और भी बेहतर बनाकर स्कोर को बराबरी पर लाना चाहेगी।
asia cup 2025 india squad | asia cup 2025 | India-Pakistan match