/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/accused-of-stealing-cigarettes-2025-06-30-12-05-28.png)
गोदाम से सिगरेट चोरी का आरोप, Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में पान भंडार के गोदाम से सिगरेट चोरी करने के आरोप में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह मामला थाना कांट क्षेत्र का है, जहां एक पान भंडार मालिक को लगातार गोदाम से सामान गायब होने पर शक हुआ। जब उसने खुद निगरानी शुरू की तो एक युवक पर संदेह गहराया।
जानकारी के अनुसार, दुकान मालिक ने युवक के बैग की तलाशी ली तो उसमें से सिगरेट की तीन डिब्बियों सहित अन्य सामान बरामद हुआ। इसके बाद युवक को गोदाम के भीतर ले जाया गया, जहां उसकी जमकर पिटाई की गई। वायरल हुए वीडियो की अवधि करीब 3 मिनट 15 सेकंड की है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कई लोग युवक को चारों तरफ से घेरकर उससे चोरी की बात कबूल करवा रहे हैं और थप्पड़ मार रहे हैं।
वीडियो में युवक यह स्वीकार करता दिख रहा है कि उसने तीन डिब्बी सिगरेट चुराई थीं। इस दौरान कुछ लोग उससे कड़ाई से पूछताछ करते हुए मारपीट कर रहे हैं। घटना के बाद मामला थाना कांट पहुंचा, जहां दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया।
थाना प्रभारी कांट के अनुसार यह घटना करीब 4-5 दिन पुरानी है और दोनों पक्ष अब एक-दूसरे के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। हालांकि, इस घटना को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है, क्योंकि चोरी जैसे मामूली आरोप में युवक के साथ मारपीट की गई, जो कानूनन गलत है। सवाल यह उठ रहा है कि अगर चोरी हुई थी, तो पुलिस को सूचना देकर उचित कार्रवाई करवाई जानी चाहिए थी, बजाय इसके कि लोगों ने कानून अपने हाथ में ले लिया।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में तेज बारिश और आंधी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
शाहजहांपुर में दैवीय आपदाओं पर चिंता, समिति ने दिए एक्शन प्लान बनाने के आदेश
शाहजहांपुर वेटरन क्रिकेट टीम की शानदार जीत, हरदोई को 9 विकेट से हराया
शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बाबा गिरफ्तार, बोला नशे में बोल दिया था!