/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/xi-jinping-26-2025-09-10-10-51-07.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टी-20 क्रिकेट इतिहास में भारत और यूएई अब तक केवल एक बार आमने-सामने आए हैं, जहां टीम इंडिया ने 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। ऐसे में भारतीय टीम की मैच में मजबूत दावेदार मानी जा रही है।
सलामी जोड़ी पर होंगी नजरें
बुधवार के मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं शिवम दुबे को बतौर ऑलराउंडर प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना है। विकेटकीपर के चयन को लेकर जितेश शर्मा और संजू सैमसन के बीच प्रतिस्पर्धा है, हालांकि जितेश को प्राथमिकता दिए जाने के आसार हैं। सैमसन को इस मुकाबले में बेंच पर बैठना पड़ सकता है। अक्षर पटेल को निचले क्रम (संभवत: आठवें नंबर) पर बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन विकल्प के रूप में उतारा जा सकता है। वहीं, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव में से किसी एक को अंतिम ग्यारह में जगह मिलेगी।
यूएई की उम्मीदें बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर टिकी
यूईए की टीम में मुहम्मद वसीम और आसिफ खान से बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। गेंदबाजी में हैदर अली और मुहम्मद रोहिद भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती देने की क्षमता रखते हैं।
पिच, मौसम और रणनीति दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर थोड़ी घास देखी गई है, जो तेज गेंदबाजों को मदद दे सकती है।
ऐसा रहेगा मौसम
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी-मार्च में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने यहां चार स्पिनर्स के साथ मुकाबला खेला था। पिच की प्रकृति और लंबे अंतराल को देखते हुए इस बार तेज गेंदबाजों का रोल अहम हो सकता है। मौसम भी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। दुबई में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि मैच के समय यह 36 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। बारिश की कोई आशंका नहीं है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।
इनपुट- आईएएनएस
asia cup 2025 | match | dubai news