/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/capatain-cool-2025-07-01-10-05-28.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब कानूनी रूप से 'कैप्टन कूल' बन गए हैं। हाल ही में धोनी ने 'कैप्टन कूल' नाम के लिए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए अर्जी दी थी, जिसे स्वीकृति मिल गई है। यह ट्रेडमार्क धोनी ने खेल प्रशिक्षण और स्पोर्ट्स कोचिंग सुविधाएं देने के लिए क्लास 41 के तहत दर्ज करवाया है। इस नाम से उनके ब्रांड वैल्यू और पहचान को और मजबूती प्रदान करता है।
धोनी की वकील ने क्या कहा ?
धोनी की वकील मानसी अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला इस बात का उदाहरण है कि पर्सनल ब्रांडिंग और पहचान की विशिष्टता किस तरह कानूनी रूप से महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, चाहे पहले से कोई समान ट्रेडमार्क क्यों न पंजीकृत हो।
दरअसल, धोनी के "कैप्टन कूल" ट्रेडमार्क पर शुरुआत में ट्रेडमार्क अधिनियम की धारा 11(1) के तहत आपत्ति जताई गई थी, क्योंकि इसी नाम से पहले एक ट्रेडमार्क पहले से पंजीकृत था, जिससे नए ट्रेडमार्क को लेकर लोगों में भ्रम की आशंका जताई गई। हालांकि, धोनी की ओर से तर्क दिया गया कि "कैप्टन कूल" नाम पिछले कई वर्षों से उनके साथ जुड़ा हुआ है और इसे आम जनता, मीडिया तथा प्रशंसकों द्वारा व्यापक रूप से पहचाना और स्वीकार किया गया है।
कैप्टन कूल बना कमर्शियल पहचान
यह तर्क दिया गया कि "कैप्टन कूल" अब केवल एक उपनाम नहीं, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी की व्यावसायिक पहचान बन चुका है। उनकी लोकप्रियता, मीडिया में निरंतर उपस्थिति और प्रशंसकों के बीच इस नाम की व्यापक पहचान के चलते, यह संभावना नहीं बचती कि यह नाम किसी और के लिए भ्रम पैदा करेगा। साथ ही यह भी कहा गया कि धोनी की यह पहचान पहले से मौजूद उस ट्रेडमार्क से कहीं अधिक प्रसिद्ध और प्रभावशाली है।
ट्रेडमार्क रजिस्ट्री ने इस दलील को स्वीकार करते हुए माना कि "कैप्टन कूल" कोई साधारण शब्द नहीं है, बल्कि यह धोनी की शख्सियत, ब्रांड वैल्यू और सार्वजनिक छवि का अभिन्न हिस्सा बन चुका है।
ये है पूरा मामला
यह मामला दिखाता है कि कोई विशेष व्यक्ति अपनी पहचान और छवि को ट्रेडमार्क के माध्यम से सुरक्षित कर सकता है, भले ही पहले से कोई समान नाम का ट्रेडमार्क मौजूद हो। धोनी की वकील ने कहा कि यह एक उदाहरण है, जिसमें किसी खिलाड़ी को ब्रांड के तौर पर मान्यता दी गई हो।
दरअसल महेंद्र सिंह धोनी ने लम्बे समय तक भारत की कप्तानी की। वे विकेट के पीछे अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं। धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि वे आईपीएल में चेन्नई के लिए कप्तानी करते नजर आते हैं।
dhoni | captain