Advertisment

Asia Cup 2025 : एक बार फिर मैदान में होंगे भारत और पाकिस्‍तान

पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के अंतिम मैच में यूएई को 41 रनों से हराया, जिससे वह सुपर-4 चरण में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। अब भारत और पाकिस्तान के बीच एक और हाई-वोल्टेज मुकाबला रविवार, 21 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

author-image
Ranjana Sharma
Manali (20)

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क:पाकिस्तान और यूएई के बीच बुधवार को खेले गए एशिया कप के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान ने 41 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सुपर-4 चरण में प्रवेश कर लिया है, जबकि मेजबान यूएई का सफर समाप्त हो गया है। ग्रुप-ए से टीम इंडिया और पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया है जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच अगले मुकाबले का रास्ता साफ हो गया है। दोनों टीमों का अगला मैच 21 सितंबर रविवार को दुबई में खेला जाएगा।

भारत शुरुआती जीत के साथ ही पहुंचा सुपर -4 में 

इस बार एशिया कप में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया जिन्हें दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया था। सुपर-4 के लिए दोनों ग्रुप से कुल चार टीमों का चयन होना था। ग्रुप-ए में भारत पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें थीं। भारत ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया था, जबकि ओमान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। पाकिस्तान और यूएई के बीच अंतिम मुकाबला था कि कौन आगे जाएगा जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल कर भारत के साथ सुपर-4 में जगह बनाई।

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी भी पटखनी

इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच पहले ही ग्रुप स्टेज का मैच खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। हालांकि, यह मैच विवादों में भी रहा क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार किया था, जिस पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी से मैच के रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इसे अस्वीकार कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान टीम ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले मैच न खेलने की धमकी भी दी थी, लेकिन लगभग एक घंटे की देरी के बाद मैच शुरू हुआ।

यूएई को टूर्नामेंट में दो हार और एक जीत मिली

भारत ने अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ जीत के साथ की थी और ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में शुक्रवार को ओमान के साथ मुकाबला करेगा। वहीं, पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ जीत से शुरुआत की एक मैच में हार का सामना किया और यूएई के खिलाफ जीत दर्ज की। यूएई को टूर्नामेंट में दो हार और एक जीत मिली है, जबकि ओमान अब तक दोनों मैच हार चुका है।

Advertisment

 India Pakistan Cricket | India vs Pakistan | asia cup 2025

asia cup 2025 India vs Pakistan India Pakistan Cricket
Advertisment
Advertisment