Advertisment

Asia Cup 2025 : अदृश्य ट्रॉफी के साथ सूर्यकुमार का जश्न, दिखा असली चैंपियन का अंदाज

एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान को हराकर भले ही टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीत ली, लेकिन खिलाड़ियों को ट्रॉफी नहीं सौंपी गई। भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

author-image
Ranjana Sharma
Manali - 2025-09-29T122505.558
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क : ट्रॉफी नहीं मिली, लेकिन जश्न में कोई कमी नहीं थी। एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया को विजेता ट्रॉफी नहीं मिली। तब टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर ऐसा सेलिब्रेशन किया, जिसने जीत के मायने ही बदल दिए। बिना ट्रॉफी के डाइस पर खड़े होकर सूर्या ने रोहित शर्मा का आइकॉनिक ‘रिक फ्लेयर स्टाइल’ दोहराया  और बता दिया कि असली चैम्पियन वो होता है जो हालात से नहीं, जज्‍बे से जीतता है।

भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर भारत ने एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की, लेकिन जीत के बाद जो हुआ, उसने पहले क्रिकेट जगत में कभी नहीं हुआ। ट्रॉफी विजेता टीम इंडिया के हाथों में नहीं आई  क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने एशियाई क्रिकेट परिषद और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके जवाब में नकवी ने विजेता ट्रॉफी और मेडल होटल ले जाने का फैसला किया, जिससे खिलाड़ी खाली डाइस पर खड़े होकर सेलिब्रेशन करने को मजबूर हो गए।

सूर्यकुमार के हाथ में ट्रॉफी नहीं, फिर भी सेलिब्रेशन आइकॉनिक

टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर वो कर दिखाया, जो शायद ट्रॉफी से भी बड़ा पल बन गया। सूर्या ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा द्वारा किया गया WWE सुपरस्टार रिक फ्लेयर स्टाइल सेलिब्रेशन दोहराया , लेकिन इस बार खास बात ये थी कि उनके हाथ में कोई ट्रॉफी नहीं थी।  भले ही हाथ में ट्रॉफी नहीं थी, लेकिन भारतीय टीम ने जीत का जश्न विजेता टीम की तरह ही मनाया।दुबई में पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में देरी हुई तो टीम इंड‍िया के खिलाड़ी डाइस पर ट्रॉफी और मेडल लेने नहीं गए। टीम ने एएमईसीसी वाइस-चेयरमैन खालिद अल जरूनी से ट्रॉफी लेने की बात की, लेकिन नकवी ने इसे ठुकरा दिया।

पहली बार हुआ विजेता टीम को नहीं मिली ट्रॉफी

भारतीय कप्तान सूर्या ने इस दौरान कहा यह मेरे करियर में पहली बार है जब मैंने देखा कि चैम्प‍ियन टीम को ट्रॉफी से वंचित किया गया। यह कोई आसान काम नहीं था। हमने लगातार अच्‍छा खेले, मुझे लगा कि हम इसके हकदार थे। वहीं बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि वे नवंबर में होने वाली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में नकवी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे।
Advertisment
Asia Cup 2025 Final | Asia Cup 2025 Drama | Asia Cup Final 2025 | Asia Cup Gun Celebration 
Asia Cup 2025 Final Asia Cup 2025 Drama Asia Cup Final 2025 Asia Cup Gun Celebration
Advertisment
Advertisment