/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/BzHNkoOdwAdtIRswkL0W.png)
Pakistan Cricket Team- Champions Trophy 2025
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होने जा रहा है। बहुत सालों बाद पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाएगा। हालांकि भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। हालातों को देखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जा रहा है। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी और बाकी मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहर कराची, रावलपिंडी और लाहौर में होंगे।
इस वजह से छिन सकती है मेजबानी
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में 2 महीने से भी काम समय बाकी रह गया है। मगर पाकिस्तान से जो खबर सामने आई है वो बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। पाकिस्तान के तीनों स्टेडियम जिनमें सभी टीमों को अपने मुकाबले खेलने हैं, वो अभी पूरी तरह से तैयार ही नहीं हो सके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)लगातार पाकिस्तान के स्टेडियमों पर नजर बनाए हुए है। अगर अब पाकिस्तान जल्द ही अपने स्टेडियम तैयार नहीं कर सका तो उससे मेजबानी छिन ली जाएगी।
अब तक तैयार हो जाने चाहिए थे स्टेडियम
आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तान को अपने सभी स्टेडियम तैयार करने की जो आखिरी तारीख दी थी, वो 31 जनवरी 2024 थी। मगर पाकिस्तान इस कमिटमेंट को पूरा नहीं कर सका। जिसके चलते अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आखिरी तारीख 26 जनवरी कर दिया है। पाकिस्तान की टालमटोल के चलते ही उससे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छीनी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy में नहीं दिखेंगे ये धुरंधर, अब हमारा क्या होगा इंडिया
Bigg Boss चले युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर संग आएंगे नजर