Advertisment

5 गेंद पर 5 विकेट..Digvesh Rathi ने मचाया गदर, संजीव गोयनका ने किया वीडियो शेयर

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी ने टी20 मैच में लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट लेकर धमाका कर दिया। इस पर टीम मालिक संजीव गोयनका ने भी वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की।

author-image
Suraj Kumar
digvesh rathi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाइबीएन स्‍पोर्ट्स। आईपीएल 2025 में अपने अनोखे सेलिब्रेशन और मिस्ट्री स्पिन से चर्चा में रहने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोकल टी20 टूर्नामेंट में 5 गेंदों पर 5 विकेट लेते नजर आ रहे हैं। इस प्रदर्शन ने क्रिकेट जगत का ध्यान फिर उनकी ओर खींच लिया है।

नोटबुक सेलीब्रेशन के चलते रहे चर्चाओं में 

दिग्वेश राठी पर आईपीएल में विकेट लेने के बाद अजीबोगरीब सेलिब्रेशन के चलते जुर्माना और एक मैच का बैन भी लग चुका है, लेकिन उन्होंने अपना अंदाज नहीं बदला। इस सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 14 विकेट झटके थे और अब लोकल टूर्नामेंट में भी कहर बरपा रहे हैं।

यह वीडियो सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका की नजर में आया। उन्होंने तुरंत इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर कर लिखा— “दिग्वेश राठी. 5 स्टार।” गोयनका ने कहा, “इस क्लिप पर नजर पड़ी जिसमें दिग्वेश राठी ने लोकल टी20 में 5 गेंदों में 5 विकेट चटकाए। यही वजह है कि वह आईपीएल 2025 में लखनऊ के लिए ब्रेकआउट स्टार बने।”

चार बल्‍लेबाजों को किया बोल्‍ड 

Advertisment

वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाजी कर रही टीम पहले से ही दबाव में थी, उन्हें 36 गेंदों में 113 रन की दरकार थी। तभी राठी ने अपनी गूगली से बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। चार बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुए और पांचवां LBW आउट हुआ। राठी ने पूरे मैच में कुल सात विकेट चटकाए।

हालांकि वीडियो में टूर्नामेंट का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन गोयनका की पोस्ट ने इस कारनामे की पुष्टि कर दी है। आईपीएल में धमाल मचाने के बाद राठी का यह प्रदर्शन उनके भविष्य के लिए और मजबूत संकेत दे रहा है।

Advertisment
Advertisment