/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/C4rNOjbMkrSwxmaL630V.jpg)
मेजबान पाकिस्तान भारत से छह विकेट से हारने के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है। वहीं भारत सेमीफाइल में पहुंच चुका है। इस तरह भारत ने पाकिस्तान से 2017 की हार का भी बदला ले लिया है। पाकिस्तान फैंस इस समय गहरे सदमे में हैं। वो पाकिस्तान की हार को पचा नहीं पा रहे हैं। भारत- पाक का मुकाबला रविवार को खेला गया था, लेकिन अभी तक वहां से कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कोई फैंस कह रहा है कि पाकिस्तानी टीम हर हार बेज्जत करवाती है , तो कोई कुछ कह रहा है। इस हार से फैंस के साथ -साथ कई दिग्गज अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी फैंस रोता हुआ दिखाई दे रहा है।
फैंस ने कुलदीप यादव से कही ये बात
वायरल वीडियो में भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव की बात हो रही है। जिसमें एक फैन ये कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि "उनका एक गेंदबाज है, जिससे उसने कहा कि आप थोड़ी आसान गेंद फेंक लें, जिससे पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अच्छा खेल लें। भारत के उस गेंदबाज ने कहा कि अपने खिलाड़ियों से कहो कि दिल बड़ा करके खेलें।"
Kuldeep Yadhav: Apne Pakistani players ko bolo DAR KE NA KHELE!!!!
— Pathaan (پٹھان) (@pathaan123) February 26, 2025
No indian dared to say same about Saeed Miandad Wasim Akhtar and Inzi bhai. but BABAR IS KING@MazherArshad@DrNaumanNiaz@iRashidLatif68@bazidkhan81@mir_sana05@wasimakramlive@shoaib100mph@MHafeez22pic.twitter.com/E4p42rj2XW
दरअसल जब भारत-पाक मैच में कुलदीप यादव बाउंड्री के पास खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थे। उनसे कुछ लोगों ने कहा कि थोड़ी तो आसान गेंदबाजी करें, जिससे पाकिस्तान के खिलाड़ी कोई बड़ा स्कोर बना पाएं। वीडियो में व्यक्ति ने बताया कि कुलदीप ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बड़ा दिल करके खेलने की बात कही थी।
पाकिस्तान मैच में कुलदीप यादव ने भी बनाया रिकॉर्ड़
विराट के साथ-साथ स्पिनर कुलदीप ने भी 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय स्पिनर बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। कानपुर के 30 वर्षीय खिलाड़ी महान स्पिनरों अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा की श्रेणी में शामिल हो गए। कुलदीप ने 43वें ओवर में सलमान अली आगा को आउट करके अपना 300वां विकेट हासिल किया।