/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/india-pakistan-match-2025-09-22-00-15-33.jpg)
दुबई, वाईबीएन डेस्क।भारत ने पाकिस्तान की टीम को एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में छह विकेट से बुरी तरह पराजित किया और फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रन की धुआंधार पारी खेली, जबकि शुभमनन गिल ने 47 रन बनाए। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए और भारत को 172 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से 174 रन बनाकर छह विकेट से मात दी।
For his aggressive half-century in the chase, Abhishek Sharma wins the Player of the Match 🔥#TeamIndia kickstart the #Super4 stage with a resounding win ✅
— BCCI (@BCCI) September 21, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/CNzDX2HKll#AsiaCup2025pic.twitter.com/GuKoAdAoGI
तिलक वर्मा ने लगाया जीत का चौका
तिलक वर्मा ने चौका लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी है। भारत ने एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी बार हराया है। अभिषेक शर्मा की आक्रामक पारी और शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी ने ही पाकिस्तान को मुक़ाबले से बाहर कर दिया था। पाकिस्तान ने इसके बाद भारत को झटके ज़रूर दिए लेकिन यह मुक़ाबले में वापसी के लिए नाकाफ़ी थे क्योंकि भारत मुक़ाबले में काफ़ी आगे निकल चुका था और भारत ने सुपर-4 चरण की धमाकेदार अंदाज़ में शुरुआत की।
𝗔 𝗰𝗹𝗶𝗻𝗶𝗰𝗮𝗹 𝘄𝗶𝗻 𝗶𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗯𝗮𝗴 𝗶𝗻 #𝗦𝘂𝗽𝗲𝗿𝟰! 🙌#TeamIndia continue their winning run in the #AsiaCup2025! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) September 21, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/CNzDX2HKllpic.twitter.com/mdQrfgFdRS
पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के अर्धशतक से पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मैच में रविवार को यहां पांच विकेट पर 171 रन बनाए। फरहान ने 45 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 58 रन की पारी खेलने के अलावा सईम अयूब (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी भी की। मोहम्मद नवाज (21) और फहीम अशरफ (नाबाद 20) ने भी उपयोगी पारियां खेली।
शिवम दुबे ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए
भारत की तरफ से शिवम दुबे ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पंड्या (29 रन पर एक विकेट) और कुलदीप यादव (31 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट हासिल किया। जसप्रीत बुमराह महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 45 रन लुटाए। भारतीय कप्तान सूर्यकमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फरहान मैच की तीसरी ही गेंद पर भाग्यशाली रहे जब पंड्या की गेंद पर थर्ड मैन पर अभिषेक शर्मा ने उनका कैच टपका दिया। फखर जमां (15) ने बुमराह पर लगातार दो चौके जड़कर तेवर दिखाए जबकि हार्दिक की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। वह हालांकि अगली गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे। सईम अयूब ने पंड्या पर चौके से खाता खोला जबकि फरहान ने भी बुमराह पर दो चौके मारे।
भारत ने कई कैच टपकाए
अयूब हालांकि अगले ओवर में भाग्यशाली रहे जब वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कुलदीप उनका आसान कैच लपकने में नाकाम रहे। फरहान ने बुमराह पर दो और चौके मारे जिससे पाकिस्तान ने पावर प्ले में एक विकेट पर 55 रन बनाए। फरहान ने चक्रवर्ती पर पारी का पहला छक्का जड़ा जबकि कुलदीप पर भी छक्का मारा। अयूब ने भी कुलदीप की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। फरहान ने अक्षर पर छक्के के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। दुबे ने अयूब को अभिषेक के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। पाकिस्तान के रनों का शतक 12वें ओवर में पूरा हुआ। बाउंड्री के सूखे के बीच हुसैन तलत (10) कुलदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन पर चक्रवर्ती को कैच दे बैठे।
फिर नहीं मिलाए हाथ
फरहान भी दुबे की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा गए और मिड ऑफ पर सूर्यकुमार ने आसान कैच लपका जिससे पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 115 रन हो गया। फरहान ने 45 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और पांच चौके मारे।
फहीम अशरफ ने आते ही बुमराह पर छक्का जड़ा और 19वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। दोनों टीम के बीच लीग मैच की तरह टॉस के समय सूर्यकुमार और उनके पाकिस्तानी समकक्ष सलमान आगा ने हाथ नहीं मिलाए। जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच रैफरी के रूप में बरकरार हैं और टॉस के समय मौजूद थे। : asia cup 2025 | asia cup 2025 india squad | Asia Cup 2025 Drama | asia cup 2025 Relief | cricket | cricket analysis