/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/PWMOs8phEDiTTDAlHCw3.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। आज का दिन क्रिकेट जगत के लिए बेहद ही निराशाजनक है। क्रिकेट के दो दिग्गजों ने एक ही दिन अलविदा कह दिया है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के वनडे से रिटायरमेंट की घोषणा के कुछ देर बाद ही साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारुप से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। क्लासेन ने जनवरी 2024 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वे टी-20 और वनडे में खेल रहे थे। इस साल अप्रैल में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के लिए उनकी अनदेखी की गई थी। हेनरिक क्लासेन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट
हेनरिक क्लासेन ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ''मेरे लिए दुखद दिन है क्योंकि मैं घोषणा करता हूँ कि मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है। मुझे यह तय करने में बहुत समय लगा कि मेरे और मेरे परिवार के लिए भविष्य में क्या सबसे अच्छा रहेगा। यह वाकई बहुत कठिन फैसला था लेकिन साथ ही मैं इससे पूरी तरह से संतुष्ट भी हूँ। पहले दिन से ही, अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था और यह वह सब कुछ था जिसके लिए मैंने एक युवा लड़के के रूप में काम किया था और जिसके बारे में मैंने सपना देखा था।
मैंने बेहतरीन दोस्ती और रिश्ते बनाए हैं जिन्हें मैं जीवन भर संजो कर रखूँगा। प्रोटियाज के लिए खेलने से मुझे महान लोगों से मिलने का मौका मिला जिन्होंने मेरी जिंदगी बदल दी और उन लोगों को मैं जितना भी धन्यवाद कहूँ कम है। प्रोटियाज की शर्ट पहनने का मेरा सफर बाकी लोगों से अलग था और मेरे करियर में कुछ ऐसे कोच थे जिन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा - मैं उनका हमेशा आभारी रहूँगा।
अपनी छाती पर प्रोटियाज बैज के साथ खेलना मेरे करियर का सबसे बड़ा सम्मान था और हमेशा रहेगा। मैं अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए उत्सुक हूँ क्योंकि यह निर्णय मुझे ऐसा करने का मौका देगा। मैं हमेशा एक बड़ा प्रोटियाज समर्थक रहूंगा और उन सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने मेरे करियर के दौरान मेरा और मेरे साथियों का समर्थन किया।''
भारत के खिलाफ किया था डेब्यू
33 वर्षीय क्लासेन ने 7 फरवरी 2018 को भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। तब से उन्होंने मध्यक्रम में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कौशल से साउथ अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हेनरिक क्लासेन ने अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट में 104 रन, 60 वनडे में 2141 रन और 58 टी20 मैचों में 1000 रन बनाए।
ग्लेन मैक्सवेन ने की ओडीआई से रिटायरमेंट की घोषणा
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने सोमवार को अपने 13 साल के वनडे करियर को अलविदा कह दिया। हालांकि वे टी20 खेलना जारी रखेंगे। मैक्सवेल ने यह फैसला 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप, बिग बैश लीग और अपनी अन्य वैश्विक क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक बयान में कहा कि ''मैच जिताने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है ताकि वे अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें''
/young-bharat-news/media/post_attachments/image/upload/f_auto,t_ds_wide_w_960,q_50/lsci/db/PICTURES/CMS/372300/372307.6-819798.jpg)
ऐसा रहा ऑलराउंडर का करियर
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपने वनडे करियर में 33.81 की औसत से 3,990 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 201 रन रहा। उन्होंने 4 शतक और 23 अर्धशतक जड़े। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, मैक्सवेल ने गेंद से भी योगदान दिया। उन्होंने 47.32 की औसत से 77 विकेट लिए और 4/40 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इस विस्फोटक बल्लेबाज और कम आंके जाने वाले ऑफ स्पिनर ने 149 वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले।
मैक्सवेल ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों में शतक ठोककर विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा था। यही नहीं, वो वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक 201 रनों की पारी खेली, जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/post_attachments/parth-editor/oc-dashboard/news-images-prod/1748856510800_klaasen_retires-196468.jpg?type=mq)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)