/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/FYjSevLgbGzp8jcS0mvm.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।आईपीएल2025 का क्वालीफायर 2 नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने मुम्बई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम में फाइनल में पहुंच गई है। इस मैच में आरजे माहवश भी मौजूद रही। माहवश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
झूम उठी आरजे माहवश
पंजाब किंग्स की जीत पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, और इसमें सबसे खास रिएक्शन देखने को मिला आरजे माहवश का। जैसे ही युजवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार यादव को आउट किया, माहवश खुशी से झूम उठीं। वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विकेट गिरते ही वह सीट से उठकर जोर से उछलती हैं और उनकी खुशी का इजहार सबका ध्यान खींच लेता है। वीडियो में सिर्फ आरजे माहवश ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा का रिएक्शन भी देखने लायक है। वह भी काफी उत्साहित और खुश नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
RJ Mahvash and Preity Zinta reaction 🔥 after Yuzvendra chahal took surya Kumar's wicket 🥳 #MIvsPBKS#iplinbhojpuri#Qualifier2#RJMahvash#RCBpic.twitter.com/8sMuuuv84W
— i😍photocopyy (@i_photocopyy) June 1, 2025
अफेयर को लेकर चर्चाओं में हैं महावश-चहल
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे माहवश के बीच नजदीकियों की चर्चा लंबे समय से सुर्खियों में है। हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को अभी तक कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन अक्सर दोनों को एक-दूसरे के साथ देखा गया है। आरजे माहवश ने युजवेंद्र के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं और उनके लिए पोस्ट भी लिखे हैं। एक पुराने इंटरव्यू में माहवश ने युजवेंद्र की तारीफ करते हुए कहा था "वो हमेशा लोगों के लिए होते हैं, बहुत केयर करते हैं। मुझे उनकी ये बात बहुत पसंद है। काश मैं ये क्वालिटी चुरा पाती।"
युजवेंद्र चहल की पहली शादी धनश्री वर्मा से हुई थी, जिससे उनका तलाक 20 मार्च 2025 को हुआ। दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी। तलाक के बाद से ही चहल की निजी जिंदगी को लेकर कई अटकलें लगाई जाती रही हैं।