/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/andre-russel-2025-07-17-13-14-50.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने 16 जुलाई को सोशल मीडिया जरिए अपने रिटारमेंट की घोषणा की। वे 21 जुलाई से जमैका के सबीना पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। बता दें कि 37 वर्षीय साल 2019 से केवल टी-20 खेल रहे हैं। इससे पहले निकोलस पूरन ने 9 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी।
वेस्टइंडीज के लिए खेलना गर्व की बात- रसेल
आंद्रे रसेल ने अपने संन्यास का एलान करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि मैं इस मुकाम तक पहुंचूंगा। क्रिकेट से प्यार ने मुझे और बेहतर बनने की प्रेरणा दी। मैं चाहता था कि मैं वेस्टइंडीज की जर्सी में अपनी छाप छोड़ूं और दूसरों के लिए प्रेरणा बनूं।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अपने घर में परिवार और दोस्तों के सामने खेलना बहुत पसंद है। मैं अपने करियर का अंत शानदार प्रदर्शन के साथ करना चाहता हूं और अगली पीढ़ी के लिए एक मिसाल बनना चाहता हूं।'
21 जुलाई से शुरु हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू होने वाली 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए आंद्रे रसेल को टीम में शामिल किया है। सीरीज के पहले दो मुकाबले जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। रसेल, निकोलस पूरन के बाद दो महीने में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे प्रमुख खिलाड़ी हैं। पूरन ने 9 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले रसेल का संन्यास
आंद्रे रसेल टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक सात महीने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। 2019 के बाद वे वेस्टइंडीज टीम में ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 84 से ज्यादा T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। रसेल वेस्टइंडीज को दो T20 वर्ल्ड कप खिताब (2012 और 2016) दिलाने वाली टीम का हिस्सा रहे। 2012 में श्रीलंका और 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज 3-0 से हारा
वेस्टइंडीज क्रिकेट इस समय बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। 14 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में टीम सिर्फ 27 रन पर ऑलआउट हो गई — जो टीम के इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन में से एक है। तीसरा टेस्ट जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज को 176 रन से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। इस शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने सर विवियन रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों के साथ बैठक कर टीम को फिर से खड़ा करने और क्रिकेट को पुनर्जीवित करने के उपायों पर चर्चा की है।
आंंद्रे रसेल का करियर
आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 22.00 की औसत और 163.08 के स्ट्राइक रेट से 1078 रन बनाए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में तीन अर्धशतक हैं, और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन रहा है। गेंदबाजी में भी उन्होंने अहम योगदान दिया है, 61 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 रहा। टेस्ट क्रिकेट में रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए केवल एक मुकाबला खेला है। वहीं, वनडे में उन्होंने 56 मैचों में 27.21 की औसत और 130+ स्ट्राइक रेट से 1,034 रन बनाए हैं। इसमें चार अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 92 रन है। वनडे में गेंद से भी वे असरदार रहे हैं, 70 विकेट चटकाए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/35 रहा। रसेल का टी-20 लीग करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक 561 टी-20 मैचों में 26.39 की औसत और 168+ स्ट्राइक रेट से 9,316 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें सर्वोच्च स्कोर नाबाद 121 रन रहा है। गेंदबाज़ी में भी वह उतने ही सफल रहे हैं, 485 विकेट झटके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/15 रहा है।