/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/wi-vs-aus-2025-07-15-09-59-32.jpg)
नई दिल्ली,वाईबीएन, स्पोर्ट्स।किंग्स्टन टेस्ट की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 27 रन पर ऑलआउट हो गई, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 1955 में न्यूजीलैंड 26 रन पर सिमट गई थी। यानी यह बीते 70 सालों में टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर है ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 176 रन से जीतकर न सिर्फ मुकाबला अपने नाम किया, बल्कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर लिया। इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 143 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 121 रन बना सका, जिससे वेस्टइंडीज को 204 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन कंगारू गेंदबाजों के सामने कैरेबियाई टीम टिक नहीं सकी और पूरी टीम सिर्फ 27 रन पर ढेर हो गई।
मिचेल स्टार्क रहे जीत के हीरो
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने 100वें टेस्ट मैच को ऐतिहासिक बना दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने महज 15 गेंदों में 5 विकेट झटकते हुए रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। स्टार्क अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही एर्नी तोशैक का 78 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने 1947 में भारत के खिलाफ 19 गेंदों में ‘पंजा’ खोला था। इस सूची में स्टार्क अब पहले स्थान पर आ गए हैं, जबकि तोशैक के साथ इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड ने भी 19-19 गेंदों में पांच विकेट लिए थे।
Starc has just bowled the best 15 ball spell you will ever see in Test cricket #WIvAUSpic.twitter.com/AGJIj27W07
— Brendan Fevola (@BrendanFevola25) July 14, 2025
स्टार्क का करियर-बेस्ट प्रदर्शन
मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में कुल 7.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें से 4 ओवर मेडन रहे। उन्होंने सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट झटके, जो उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मैच के साथ ही स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे कर लिए। किसी भी गेंदबाज के लिए अपने 100वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करना बेहद गौरवपूर्ण पल होता है।
सबसे कम गेंदों में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज (टेस्ट क्रिकेट)
15 गेंद – मिचेल स्टार्क vs वेस्टइंडीज, 2025*
19 गेंद – एर्नी तोशैक vs भारत, 1947
19 गेंद – स्टुअर्ट ब्रॉड vs ऑस्ट्रेलिया, 2015
19 गेंद – स्कॉट बोलैंड vs इंग्लैंड, 2021
21 गेंद – शेन वॉटसन vs साउथ अफ्रीका, 2011
27 रन पर ढेर हुई वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने किया 3-0 से क्लीन स्वीप
स्टार्क की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को महज 27 रन पर समेट दिया। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र की जोरदार शुरुआत की है।