Advertisment

अब मैदान पर धमाल मचाने आ गया जूनियर सहवाग' आर्यवीर, दिल्ली प्रमियर लीग में लगी इतनी कीमत

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को दिल्‍ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपसे में अपनी टीम में शामिल किया है। इस लीग का आयाेजन अगस्‍त के पहले सप्‍ताह से शुरु होगा।

author-image
Suraj Kumar
Aryaveer Sahwag

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग अपने पिता की लिगेसी को आगे बढ़ा रहे हैं। आर्यवीर भी वीरेंद्र सहवाग की तरह ही ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। साल 2024 में उन्‍होंने कूच बिहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ दिल्ली के लिए मात्र 309 गेंदों में 297 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन वे अपने पिता के 319 रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। 17 वर्षीय आर्यवीर को हाल ही में दिल्‍ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। उन्‍हें फ्रेंचाइजी ने 8 लाख रुपये में खरीदा। वहीं, वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे वेदांत ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड ही रहे। 

अपना रिकॉर्ड तोड़ने पर सहवाग ने रखा था ये ईनाम 

सहवाग के बेटे ने जब 297 रनों की पारी खेली, तब सहवाग ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हुए लिखा,  “बहुत बढ़िया खेला आर्यवीर। 23 रन से फेरारी चूक गए, लेकिन बहुत बढ़िया, जोश बनाए रखो और आशा है कि तुम और भी कई शतक, दोहरे और तिहरे शतक बनाओगे।” आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में इस आंकड़े के बहुत करीब पहुंचे थे, लेकिन उनकी तूफानी पारी अंत में समाप्त हो गई। इस पारी के दौरान उन्‍होंने 3 छक्‍के और 51 चौके लगाए। 

डीपीएल बड़ा मंच- वीरेंद्र सहवाग 

दिल्ली प्रीमियर लीग के आने वाले सीजन पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मैं इस सीजन का वाकई बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह खिलाड़ियों के लिए बड़े मंच पर चमकने का एक शानदार अवसर है। यह लीग सेलेक्टर्स और फैंस की नजर में छाप छोड़ने का मौका देती है। हमने पिछले साल कुछ बेहतरीन क्रिकेट देखी और मुझे यकीन है कि यह सीजन और भी रोमांचक होगा। 

Advertisment

लीग में सिमरजीत सिंह बने सबसे महंगे खिलाड़ी

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में सिमरजीत सिंह लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम ने 39 लाख रुपए में खरीदा है। दूसरी तरफ आईपीएल में अपना जलवा बिखेर चुके दिग्वेश राठी को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने अपने साथ 38 लाख रुपए में जोड़ा है। बता दें कि दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत अगस्‍त के पहले सप्‍ताह में होगी। 

Advertisment
Advertisment