Advertisment

क्रिकेट जगत में एक और 'कोहली' का उदय, भतीजा बहा रहा मैदान में पसीना

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली को एक लाख में South Delhi Superstarz ने खरीदा। कोच सरनदीप सिंह ने उनकी मेहनत की सराहना की।

author-image
Suraj Kumar
aryveer kohli
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।भारतीय क्रिकेट के स्‍टार विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली भी विराट के नक्‍शे कदम पर आगे बढ़ रहे हैं। आर्यवीर ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे सीजन से पहले South Delhi Superstarz टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है। उन्‍होंने 'कोहली' सरनेम के दवाब के बिना मैदान पर जमकर पसीना बहाया। लेग स्पिनर आर्यवीर कोहली विराट के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं। उन्हें South Delhi Superstarz टीम ने खरीदा है, जिसमें पहले से ही लीग के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक, लेग स्पिनर दिवेश राठी (₹38 लाख) शामिल हैं।

आर्यवीर मेहनती खिलाड़ी- कोच सरनदीप सिंह 

टीम के कोच और पूर्व भारतीय स्पिनर सरनदीप सिंह ने मी‍डिया से बातचीत में कहा, "आर्यवीर बहुत मेहनती खिलाड़ी हैं। विराट कोहली का भतीजा होने के बावजूद वह उस नाम का कोई दबाव नहीं लेता। टीम में उनकी जगह उनके हुनर और मेहनत के दम पर बनी है, न कि किसी रिश्तेदारी के आधार पर।"

आर्यवीर कोहली को एक लाख रुपये में खरीदा 

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे सीजन की रविवार को हुई नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों पर टीमें जमकर बोली लगाई। खास तौर पर दो क्रिकेट दिग्गजों के बेटे चर्चा में रहे। विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली को South Delhi Superstarz ने ₹1 लाख में खरीदा, वहीं वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग पर Central Delhi Kings ने ₹8 लाख की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। इस ऑक्शन में कुल 520 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें कई युवा और प्रतिभावान क्रिकेटर्स ने शानदार कीमतें हासिल कीं। यह लीग राजधानी के उभरते क्रिकेट टैलेंट को एक बड़ा मंच दे रही है।

Advertisment

सिमरजीत सिंह पर लगी सबसे बड़ी बोली 

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के लिए हुई नीलामी में कई खिलाड़ियों पर भारी रकम खर्च की गई। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह को ₹39 लाख में खरीदकर ऑक्शन की सबसे ऊंची बोली लगाई। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने IPL 2025 के उभरते सितारे दिग्वेश राठी को ₹38 लाख में अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा, वेस्ट दिल्ली लायंस ने अनुभवी बल्लेबाज नितीश राणा को ₹34 लाख और न्यू दिल्ली टाइगर्स ने ऑलराउंडर प्रिंस यादव को ₹33 लाख में खरीदा।

Advertisment
Advertisment