Advertisment

Asia Cup 2025: ''क्‍या उन्‍होंने कभी क्रिकेट खेली है...? बाबर-रिजवान को बाहर करने पर भड़का पाक का ये दिग्‍गज खिलाड़ी

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह न मिलने पर जावेद मियांदाद ने चयनकर्ताओं की कड़ी आलोचना की। इस स्‍क्‍वॉड के लिए सलमान आगा को कप्‍तान बनाया गया है।

author-image
Suraj Kumar
pakistan asia cup team
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।9 सितम्‍बर से UAE में शुरु हो रहे एशिया कप के लिए पाकिस्‍तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीमें में सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान को जगह नहीं दी गई है। इसी को लेकर पाकिस्‍तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने सलेक्‍टर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्‍होंने कहा, 'चयनकर्ताओं को खुद नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं। क्या उन्होंने कभी क्रिकेट खेली है? बाबर आजम जैसे महान खिलाड़ी को बाहर करना समझ से परे है। क्रिकेट में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक हैं। खिलाड़ी को सही समय पर आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करना होता है।' बता दें, एशिया कप से पहले पाकिस्‍तान की टीम अफगानिस्‍तान और UAE के साथ त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेगी। 

सलमान आगा को सौंपी टीम की कमान 

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप और त्रिकोणीय सीरीज के लिए 17 सदस्‍यीय टीम का ऐलान किया है, जिसके के लिए सलमान आगा को टीम का कप्‍तान बनाया गया है। इस टीम में सीनियर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा को शामिल किया गया है। वहीं, सीनियर खिलाड़ी फखर जमान की भी टीम में वापसी हो गई है। उनको वेस्‍टइंडीज दौरे पर हैमिस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी। 

14 सितम्‍बर को भारत-पाक मुकाबला 

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में शामिल किया गया है, जहां उनके साथ ओमान और यूएई की टीमें भी मौजूद हैं। ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग को जगह मिली है। ग्रुप स्टेज के दौरान सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलेंगी। भारत 10 सितंबर को यूएई, 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगा। अगर भारत और पाकिस्तान सुपर-4 दौर में पहुंचते हैं, तो दोनों के बीच 21 सितंबर को एक और मुकाबला होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को होगा, और यदि दोनों टीमें सुपर-4 में शीर्ष पर रहती हैं, तो 28 सितंबर को फाइनल में तीसरी बार भी भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हो सकते हैं।

ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए पाक टीम

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सैम आयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मोकिम।

Advertisment

ind vs pak | asia cup 2025 | pakistan squad for asia cup 2025

pakistan squad for asia cup 2025 asia cup 2025 ind vs pak
Advertisment
Advertisment