/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/nitish-rana-2025-08-19-10-01-55.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी उज्जैन पहुंचा है। क्रिकेटर नीतीश राणा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नीतीश राणा पूरी श्रद्धा के साथ मंदिर की आरती में शामिल हैं और उनका पूरा ध्यान भक्ति में लीन दिखाई देता है। इस आध्यात्मिक यात्रा के बाद नीतीश राणा ने एक भावुक बयान भी दिया। उन्होंने कहा, "मैं पिछले 2-3 सालों से महाकाल के दर्शन के लिए आ रहा हूं। जो कुछ भी मैंने इन दो वर्षों में हासिल किया है, वो महाकाल की कृपा से संभव हो पाया है। अगर उनकी कृपा यूं ही बनी रही, तो मैं लगातार तरक्की करता रहूंगा।"
#WATCH भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी नीतीश राणा ने कहा, "मैं पिछले 2-3 साल से महाकाल आ रहा हूं। पिछले 2 साल में मैंने जो भी हासिल किया है वह महाकाल की वजह से ही पाया है..अगर महाकाल का हाथ रहा तो ऐसे ही आगे बढ़ता रहूंगा।" https://t.co/Uge8ootuB2pic.twitter.com/B60K3XOLit
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
गौतम गंभीर भी पहुंचे थे उज्जैन
नीतीश राणा से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपने परिवार के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करते नजर आए थे। उनकी भस्म आरती में शामिल होने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। एशिया कप 2025 से पहले गंभीर ने महाकाल का आशीर्वाद लिया। अब एक और क्रिकेटर का वीडियो सामने आया है, जो महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करते दिख रहे हैं।
VIDEO | India Cricket Team Head Coach Gautam Gambhir attends Bhasma Aarti at Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple in Ujjain.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/DQ5LIHA8O0
बता दें, टीम इंडिया 9 सितम्बर से UAE में होने से जा रहे एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी हुई है।