Advertisment

Asia Cup से पहले महाकाल की शरण में टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, कहा- जो कुछ भी हूं महाकाल की वजह से हूं

एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा का महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे,जहां वह श्रद्धा से आरती में शामिल हुए । उन्होंने कहा कि वह पिछले 2-3 सालों से महाकाल के दर्शन कर रहे हैं।

author-image
Suraj Kumar
nitish rana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया का स्‍टार खिलाड़ी उज्‍जैन पहुंचा है। क्रिकेटर नीतीश राणा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नीतीश राणा पूरी श्रद्धा के साथ मंदिर की आरती में शामिल हैं और उनका पूरा ध्यान भक्ति में लीन दिखाई देता है। इस आध्यात्मिक यात्रा के बाद नीतीश राणा ने एक भावुक बयान भी दिया। उन्होंने कहा, "मैं पिछले 2-3 सालों से महाकाल के दर्शन के लिए आ रहा हूं। जो कुछ भी मैंने इन दो वर्षों में हासिल किया है, वो महाकाल की कृपा से संभव हो पाया है। अगर उनकी कृपा यूं ही बनी रही, तो मैं लगातार तरक्की करता रहूंगा।"

गौतम गंभीर भी पहुंचे थे उज्‍जैन  

नीतीश राणा से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपने परिवार के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करते नजर आए थे। उनकी भस्म आरती में शामिल होने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। एशिया कप 2025 से पहले गंभीर ने महाकाल का आशीर्वाद लिया। अब एक और क्रिकेटर का वीडियो सामने आया है, जो महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करते दिख रहे हैं।

Advertisment

बता दें, टीम इंडिया 9 सितम्‍बर से UAE में होने से जा रहे एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी हुई है। 

Advertisment
Advertisment