Advertisment

Asia Cup: भुवनेश्वर कुमार की स्विंग का जादू, सिर्फ 4 रन देकर झटके 5 विकेट, ढेर हुए टी-20 स्‍पेशलिस्‍ट

एशिया कप 2022 में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रन से हराया। भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अफगानी बल्लेबाज भुवी के सामने टिक नहीं सके।

author-image
Suraj Kumar
Bhuvneshwar kumar in asia cup
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। क्रिकेट जगत में अफगानिस्‍तान की टीम किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उसने आईसीसी टूर्नामेंट में दिग्‍गज टीमों को पटकनी दी है। इसमें ऑस्‍ट्रेलिया जैसी टीम का नाम भी शामिल है। एशिया कप 2022 का 11वा मैच भारत और अफगानिस्‍तान के बीच 8 सितम्‍बर को दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला गया। इस मैच में टी-20 क्रिकेट के धुरंधर अफगानी स्विंग के किंग भुवनेश्‍वर कुमार के सामने बेबस नजर आए। भुवी ने चार ओवर के स्‍पेल में महज चार रन देकर 5 विकेट लिए, जिसमें एक मेडन ओवर भी था।  

Rahmanullah Gurbaz is bowled through the gate, Afghanistan vs India, Super 4, Dubai, Asia Cup, September 8, 2022

भुवी के तूफान में उड़े अफगानी 

केएल राहुल की कप्‍तानी में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने विराट कोहली के 122* के दम 2 विकेट के नुकसान पर अफगानिस्‍तान के सामने 212 रन का पहाड़ सा लक्ष्‍य खड़ा किया। इसके जवाब में अफगानी ताश के पत्‍तों की तरह बिखर गए। भुवी ने पहले ही ओवर में हजरतुल्‍लाह जाजई और रहमानुल्‍लाह गुरबाज को शून्‍य के स्‍कोर पर चलता किया। भुवनेश्‍वर कुमार ने ने चार ओवर के स्‍पेल में सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट लिए, जिसमें 20 डॉट बॉल थीं। यह उनके टी-20 करियर का बेस्‍ट था। 

Bhuvneshwar Kumar celebrates his five-for after dismissing Azmatullah Omarzai, Afghanistan vs India, Super 4, Dubai, Asia Cup, September 8, 2022

इब्रहिम जादरान ने खेली 64 रनों की साहसिक पारी 

Advertisment

तीसरे नम्‍बर पर बैटिंग करने आए इब्रहिम जादरान एक छोर पर डटे रहे, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। जादरान को छोड़कर टीम को कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। भारत ने यह मैच 101 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में विराट ने अपने करियर का 71वा शतक 1021 दिन और 83 पारी बाद आया। 

Virat Kohli is all smiles after reaching his hundred, Afghanistan vs India, Super 4, Dubai, Asia Cup, September 8, 2022

एशिया कप में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट 

विराट कोहली ने 53 गेंदों में अपने टी-20 करियर का पहला शतक पूरा किया। इसके बाद उन्‍होंने गियर बदलते हुए 122 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ने 12 चौके और 6 छक्‍के लगाए। हर कोई किंग कोहली को रन बनाता और शतक जड़ता देखना चाहता था और सबकी ये मुराद पूरी हो गई। वो एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। विराट की ये पारी अंतरराष्ट्रीय टी20 में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा खेली सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी है।

asia cup 2025 | indian cricket | Bhuvneshwar Kumar

indian cricket asia cup 2025 Bhuvneshwar Kumar
Advertisment
Advertisment