/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/bhuvneshwar-kumar-in-asia-cup-2025-08-15-13-15-48.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। क्रिकेट जगत में अफगानिस्तान की टीम किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उसने आईसीसी टूर्नामेंट में दिग्गज टीमों को पटकनी दी है। इसमें ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम का नाम भी शामिल है। एशिया कप 2022 का 11वा मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच 8 सितम्बर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टी-20 क्रिकेट के धुरंधर अफगानी स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार के सामने बेबस नजर आए। भुवी ने चार ओवर के स्पेल में महज चार रन देकर 5 विकेट लिए, जिसमें एक मेडन ओवर भी था।
भुवी के तूफान में उड़े अफगानी
केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने विराट कोहली के 122* के दम 2 विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान के सामने 212 रन का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया। इसके जवाब में अफगानी ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। भुवी ने पहले ही ओवर में हजरतुल्लाह जाजई और रहमानुल्लाह गुरबाज को शून्य के स्कोर पर चलता किया। भुवनेश्वर कुमार ने ने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट लिए, जिसमें 20 डॉट बॉल थीं। यह उनके टी-20 करियर का बेस्ट था।
इब्रहिम जादरान ने खेली 64 रनों की साहसिक पारी
तीसरे नम्बर पर बैटिंग करने आए इब्रहिम जादरान एक छोर पर डटे रहे, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। जादरान को छोड़कर टीम को कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। भारत ने यह मैच 101 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में विराट ने अपने करियर का 71वा शतक 1021 दिन और 83 पारी बाद आया।
एशिया कप में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट
विराट कोहली ने 53 गेंदों में अपने टी-20 करियर का पहला शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने गियर बदलते हुए 122 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए। हर कोई किंग कोहली को रन बनाता और शतक जड़ता देखना चाहता था और सबकी ये मुराद पूरी हो गई। वो एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। विराट की ये पारी अंतरराष्ट्रीय टी20 में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा खेली सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी है।
asia cup 2025 | indian cricket | Bhuvneshwar Kumar