/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/asia-cup-virat-kohli-2025-08-13-12-57-49.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।विराट कोहली एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली के करियर में एक समय ऐसा भी आया, जब वे एक शतक के लिए तरस गए थे। उनको अपने करियर के 71वे शतक के लिए 1021 दिन और 83 पारी का इंतजार करना पड़ा। कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 122* की पारी खेलकर शतकों का सूखा खत्म किया। ये उनके टी-20 करियर का एकमात्र शतक भी था।
एशिया कप में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने
विराट कोहली ने 53 गेंदों में अपने टी-20 करियर का पहला शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने गियर बदलते हुए 122 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए। हर कोई किंग कोहली को रन बनाता और शतक जड़ता देखना चाहता था और सबकी ये मुराद पूरी हो गई। वो एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। विराट की ये पारी अंतरराष्ट्रीय टी20 में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा खेली सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज था। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 118 रन की और सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन की पारी खेली थी।
एशिया कप के दोनों फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी
विराट कोहली एशिया कप के दोनों फॉर्मेट यानी वनडे और टी20 दोनों में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 183 रन की पारी खेली थी जो कि एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी के रूप में दर्ज है। वहीं अब विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेलकर एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलकर अपने रिकॉर्ड को दोहरा कर लिया है।
भारत ने 101 रन से जीता मैच
केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राहुल के अर्धशतक और विराट के शतक के दम पर टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
asia cup 2025 | Virat