Advertisment

IND vs ENG: इंग्लैंड में रन चेज इतिहास कर रहा है परेशान, क्‍या Team India जीत पाएगी मुकाबला?

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के 193 रनों के जवाब में भारत ने 58 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। टीम के पास 6 विकेट बाकी हैं और 135 रन बनाने हैं। हालांकि इंग्लैंड में चौथी पारी में जीत हासिल करना भारत के लिए हमेशा से कठिन रहा है।

author-image
Suraj Kumar
ind vs eng  (7)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी भारत को 193 रनों का लक्ष्‍य दिया। इसके जवाब में टीम  इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। केएल राहुल अभी क्रीज पर नाबाद है। भारत को यह मैच जीतने के लिए 135 रन की दरकार है, जबकि टीम के 6 विकेट शेष हैं। रनों के हिसाब से इस स्‍कोर को बहुत बड़ा नहीं माना जा रहा है, लेकिन चेज मामेल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है। आइए जानते हैं लॉर्ड्स में भारत के सबसे सफलतम रन के बारे में ... 

Advertisment

कपिल देव की कप्‍तानी में मिली एक मात्र जीत 

टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर चेज करते हुए एक मात्र टेस्‍ट साल 1986 में कपिल देव की कप्‍तानी में जीता। इस मैच में कपिल देव ने 5 विकेट अपने नाम किए, जबकि दिलीप वेंगसकर ने 126 रनों की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड में चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का रिकॉर्ड अब तक खास प्रभावशाली नहीं रहा है। अब तक भारत ने इंग्लैंड में केवल तीन बार ही चौथी पारी में सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल कर मैच जीता है। इनमें पहली जीत 1971 में द ओवल में मिली थी, जहां भारत ने 174 रन का लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल किया था। दूसरी जीत लॉर्ड्स में 1986 में आई, जब टीम इंडिया ने 136 रन का पीछा करते हुए 5 विकेट से मुकाबला जीता। तीसरी और सबसे हालिया जीत 2007 में नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर हुई, जहां भारत ने 73 रन का आसान लक्ष्य 3 विकेट पर हासिल किया था। इन जीतों के अलावा इंग्लैंड में भारत की चौथी पारी में जीत के प्रयास अक्सर नाकाम ही रहे हैं।

लॉर्ड्स पर अब तक न्‍यूनतम स्‍कोर 

Advertisment

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ ऐसे मुकाबले भी हुए हैं जहां बेहद छोटे स्कोर को भी सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया। सबसे कम टोटल जो सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया, वह 1888 में हुआ, जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 124 रनों का टारगेट सेट किया और इंग्लैंड की पूरी टीम को सिर्फ 62 रन पर समेट दिया। इसके बाद 2019 में इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 182 रन बनाए और आयरलैंड को महज 38 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इन आंकड़ों से साफ है कि लॉर्ड्स पर गेंदबाजों को मदद मिलने पर कम स्कोर भी डिफेंड किया जा सकता है। 

Advertisment
Advertisment