Advertisment

Ayodhya में Team India के लिए साधु-संतों ने किया आदित्य हृदय स्तोत्र और राम रक्षा स्तोत्र का पाठ

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर देशभर के मंदिरों में प्रार्थना की जा रही है। अयोध्या में भी साधु संतों ने भारत की जीत के लिए विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया।

author-image
Ranjana Sharma
ayodhya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

India-Pakistan match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर देशभर के मंदिरों में प्रार्थना की जा रही है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी साधु संतों ने भारत की जीत के लिए विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया। उन्होंने आदित्य हृदय स्तोत्र और राम रक्षा स्तोत्र से हवन पूजन किया और टीम की जीत के लिए प्रार्थना की। 

हमने भारत की जीत के लिए हवन किया

सीताराम दास महाराज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि आज भारत का पाकिस्तान से क्रिकेट मुकाबला है। आज हमने भारत की जीत के लिए हवन किया है। हमें उम्मीद है कि भारतीय टीम आज जीत दर्ज करेगी। करपात्री महाराज ने टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज का मैच भारत के लिए काफी अहम है, इसलिए मां बंगला मुखी और सूर्यदेव भगवान से टीम इंडिया की जीत के लिए आराधना की गई है। हमें उम्मीद है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करेगी।

यह भी पढ़ें : Rohit के पाकिस्तान न जाने से कैंसिल हुआ Champions Trophy का उद्घाटन समारोह?

भारतीय फैंस जीत की कामना कर रहे 

अयोध्या ही नहीं देश के कोने-कोने में भारतीय फैंस जीत की कामना कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल का दर्द भी लोगों के जेहन में ताजा है जब टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया आठ साल पहले इंग्लैंड में पाकिस्तान के हाथों मिली चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार का बदला लेने के इरादे से आज मैदान में उतरेगी। तब लीग मैच भारत से हारने के बावजूद पाकिस्तान फाइनल जीत गया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें : इस हरकत के चलते पाकिस्तान से छिन सकती है Champions Trophy की मेजबानी

पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से हारा था पाकिस्तान 

मौजूदा समय की बात करें तो ग्रुप ए में पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी, जबकि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ आगाज किया। बांग्लादेश के खिलाफ भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छी परीक्षा रही थी। मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए थे और शुभमन गिल ने इस मैच में शतक लगाया था।

यह भी पढ़ें : Champions Trophy में मेजबान पाकिस्तान का लोगो लगाकर उतरेगी टीम इंडिया !

चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी कर रहा है पाकिस्तान

Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में हो रही है, लेकिन टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं। रोहित शर्मा एंड कंपनी जहां दुबई में आईसीसी क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रही है, तो वहीं पाकिस्तान को अपने देश से यात्रा करके यह मैच खेलने के लिए आना होगा।

अयोध्या, आईएएनएस

Advertisment
Advertisment