Advertisment

Shardul Thakur से BCCI ने झाड़ा पल्‍ला, सालाना कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर

बीसीसीआई ने 21 अप्रैल को सालान कॉन्‍ट्रेक्‍ट की लिस्‍ट जारी कर दी है। इस सूची में कुल 34  खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जबकि शार्दुल ठाकुर सहित 5 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है।

author-image
Suraj Kumar
shardul thakur, Team india
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। बीसीसीआई ने 21 अप्रैल को सालान कॉन्‍ट्रेक्‍ट( team india) की लिस्‍ट जारी कर दी है। इस सूची में कुल 34  खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें सरफराज खान, नितीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाडियों को भी मौका दिया गया है, वहीं शार्दुल ठाकुर सहित 5 खिलाडियों को BCCI ने बाहर कर दिया है। शार्दुल ठाकुर के नाम से इसलिए भी हैरानी हो रही है, क्‍योंकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। वे अब तक 12 विकेट ले चुके  हैं। 

इन 5 खिलाड़ियों को BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर

1. रविचंद्रन अश्विन
भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। चूंकि वह अब भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी गई है।

2. शार्दुल ठाकुर
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने दिसंबर 2023 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। चोट के चलते वह टीम से बाहर हो गए और फिर वापसी नहीं कर पाए। इसी वजह से उन्हें इस साल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा गया है। फिलहाल वे आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे हैं।

3. आवेश खान
तेज गेंदबाज आवेश खान ने नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अब तक भारत के लिए 8 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं। भले ही वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन उन्हें 2024-25 के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया।

Advertisment

4. जितेश शर्मा
विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 2024 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था, लेकिन 9 मुकाबलों में वे खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। उम्मीद थी कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुना जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना तय माना जा रहा था।

5. केएस भरत
केएस भरत लंबे समय से भारत के लिए एक विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन वे निरंतर प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी कारण से उन्हें भी BCCI की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

team india BCCI
Advertisment
Advertisment