Advertisment

IPL 2025 के बीच BCCI ने इस टीम पर लगाया लाइफ टाइम बैन

आईपीएल में एक बार फिर से मैच फिक्सिंग का खतरा मंडराने लगा है। कुछ दिन पहले ही BCCI ने टीम मालिकों, सभी फ्रेंचाइजियों, खिलाड़ियों और स्टाफ को चेतावनी दी थी

author-image
Suraj Kumar
BCCi, IPL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।आईपीएल में एक बार फिर से मैच फिक्सिंग का खतरा मंडराने लगा है। कुछ दिन पहले ही BCCI ने टीम मालिकों, सभी फ्रेंचाइजियों, खिलाड़ियों और स्टाफ को चेतावनी दी थी इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने मुंबई टी20 लीग की टीम के पूर्व सह-मालिक गुरमीत सिंह भामराह पर मैच फिक्सिंग की कोशिश के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है।

2019 में लगे थे मैच फिक्सिंग के आरोप 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के लोकपाल न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने यह सख्त फैसला सुनाया। भामराह पर आरोप है कि उन्होंने 2019 में मुंबई टी20 लीग के दूसरे सीजन के दौरान मैच फिक्सिंग के इरादे से धवल कुलकर्णी और भाविन ठक्कर से संपर्क किया था। धवल कुलकर्णी IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं और भारत के लिए 12 वनडे और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं। वह अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

गुरमीत सिंह भामराह GT20 कनाडा लीग से भी जुड़े रहे थे, जो अब बंद हो चुकी है। मुंबई टी20 लीग में वह सोबो सुपरसोनिक्स टीम के सह-मालिक थे, हालांकि अब उनका लीग से कोई संबंध नहीं है। आदेश में स्पष्ट नहीं किया गया है कि प्रतिबंध कितने वर्षों का है, लेकिन BCCI की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत यह प्रतिबंध 5 साल से लेकर आजीवन भी हो सकता है।

6 साल बाद वापसी कर रही है मुंबई टी20 लीग

मुंबई टी20 लीग का पहला सीजन 2018 में आयोजित हुआ था, जिसके बाद 2019 में इसका दूसरा संस्करण खेला गया। हालांकि, इसके बाद कोविड-19 महामारी की वजह से टूर्नामेंट पर ब्रेक लग गया और यह लीग बंद हो गई थी।

Advertisment

अब करीब 6 साल बाद इस साल लीग का तीसरा संस्करण आयोजित होने जा रहा है। इस बार टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। उन्होंने हाल ही में ट्रॉफी का अनावरण भी किया। उम्मीद की जा रही है कि IPL 2025 के खत्म होने के बाद मुंबई टी20 लीग की शुरुआत होगी।

IPL
Advertisment
Advertisment