Advertisment

'क्रिकेट की बाइबल' Wisden ने Jasprit Bumrah और Smriti Mandhana को चुना 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर'

 'क्रिकेट की बाइबल' कही जाने वाली विजडन मैगजीन ने स्‍टार तेज जसप्रीत बुमराह और स्म्रिति मंधाना को साल 2024 का सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर के खिताब से नवाजा है।

author-image
Suraj Kumar
jasprit bumrah and smriti mandhana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। 'क्रिकेट की बाइबल' कही जाने वाली विजडन मैगजीन ने स्‍टार तेज जसप्रीत बुमराह और स्म्रिति मंधाना को साल 2024 का सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर के खिताब से नवाजा है। मंगलवार को प्रकाशित 'विजडन क्रिकेटर्स अल्‍मनाक' अंक 2025 में इन क्रिकेटर्स को जगह दी गई। विजडन ने बुमराह को 'लीडिंग मेल क्रिकेटर इन द वर्ल्ड' और मंधाना को 'लीडिंग वीमेंस क्रिकेटर इन द वर्ल्ड' के खिताब से सम्मानित किया है।

वर्ल्‍ड कप जिताने में निभाई थी म‍हत्‍वपूर्ण निभाई थी  

बुमराह ने साल 2024 में भारत की T20 विश्व कप जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई थी और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे। विजडन ने उन्हें "अपने युग का सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट गेंदबाज" करार देते हुए कहा कि 2024 में शायद ही कोई और खिलाड़ी इतना प्रभावशाली रहा हो। बुमराह ने साल 2024 में 20 से कम औसत में 200 विकेट लिए थे। वे ऐसा करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बने थे। बुमराह ने 2024 में 71 विकेट लिए थे। बुमराह भारत के वनडे, टेस्‍ट और टी20 के प्रमुख गेंदबाज हैं। उन्‍होंने 2024 में भारत को टी20 चैंपियन बनाने में प्रमुख भूमिका न‍िभाई थी। बुमराह ने 8 मैचों में कुल 15 विकेट लिए थे।

स्‍मृति मंधाना को बेहतर प्रदर्शन का मिला ईनाम   

वहीं, स्मृति मंधाना ने साल 2024 में कुल पांच अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े, जिनमें से चार वनडे फॉर्मेट में आए। इसके अलावा उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का पहला खिताब दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजडन ने इसे महिला क्रिकेट के लिए मील का पत्थर करार दिया।

निकोलस पूरन टी20 के 'लीडिंग टी20 प्लेयर इन द वर्ल्ड'

इसके अलावा वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन को 'लीडिंग टी20 प्लेयर इन द वर्ल्ड' चुना गया है। वहीं इंग्लैंड के गस एटकिंसन, जेमी स्मिथ, सोफी एक्लेस्टोन, लियाम डॉसन और डैन वॉरेल को विजडन के पारंपरिक 'क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर' में शामिल किया गया।

Advertisment

विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक, जिसे क्रिकेट की 'बाइबिल' कहा जाता है, 1864 से प्रकाशित हो रही है और हर साल विश्वभर के बेहतरीन क्रिकेटरों को इस सम्मान के जरिए पहचान दी जाती है।

Advertisment
Advertisment