Advertisment

Ind Vs Ire: Smriti Mandhana ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, बनाया ये रिकॉर्ड

भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़कर कई रिकॉर्ड बना दिए। वे भारत के लिए वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गईं।

author-image
Aditya Pujan
mandhana

mandhana

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने एक और ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया। इसके साथ ही वनडे मैचों में 10 सेंचुरी लगाने वाली वे पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मंधाना ने केवल 70 गेंदों में शतक ठोक कर आयरलैंड टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और चार छक्के लगाए। यह किसी भारतीय महिला खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

80 गेंद में बनाए 135 रन

इस मुकाबले में मंधाना ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और आयरिश गेंदबाजों पर टूट पड़ीं। उन्होंने 39 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। अगले 50 रन बनाने में उन्हें केवल 31 गेंदें लगीं। शतक पूरा करने के बाद वे और भी आक्रामक हो गईं और अगली 10 गेंदों में 35 रन ठोक डाले। 27वें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने 80 गेंदों में 135 रन बनाए जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल थे। मंधाना के साथ दूसरे छोर पर प्रतीका रावल ने भी शानदार बल्लेबाजी की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी हुई। 

पंत, गिल और यशस्वी खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, Rohit Sharma और Virat Kohli क्या करेंगे

कौन है अमित शाह के बेटे की जगह लेने वाले Devajit Saikia? बने नए BCCI Secretary

भारत जीत चुका है सीरीज

Advertisment

इस मैच से पहले मंधाना 96 मैच में 45.26 की औसत से 4074 रन बना चुकी थी। वह पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद भारत के लिए वनडे में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर हैं। आयरलैंड के खिलाफ पहले दो मैच जीतकर भारत यह सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है।

BCCI ने बनाए सख्त नियम, BGT हार की दिख रही है छटपटाहट

Anuj Rawat ने कर दी Shreyas Iyer और Ishan Kishan वाली गलती, BCCI ले सकता है एक्शन

Advertisment
Advertisment