/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/saorav-ganguly-2-2025-08-05-13-11-04.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सोमवार को ओवल में खेला गया। इस मैच को भले ही भारत ने अपने नाम कर लिया हो, लेकिन दिल क्रिस वोक्स ने जीता। उन्होंने साबित कर दिया कि देश, जिद और जुनून से बढ़कर कुछ नहीं है। वे कंधे में चोट के बावजूद बैटिंग करने उतरे, जो उनकी स्पोर्ट्समैन स्पिरिट को दिखाता है। क्रिस वोक्स के इस जम्बे को देखकर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज कोलिन काउड्रे की याद आई गई, जिन्होंने 1963 में टूटे हुए हाथ से बैटिंग की और टीम को हारने से बचाया।
लॉर्ड्स ने किया कोलिन काउड्रे के जज्बे को सलाम
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में गया। वेस्टइंडीज के कप्तान फ्रैंक वॉरेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने पहली पारी में 301 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में इंग्लैंड 297 रन ही सिमट गई। दूसरी पारी में बुचर के शतक के दम पर वेस्टइंडीज ने 229 रन बनाए। अब इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 234 रन की आवश्यकता थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम का पहला विकेट 15 रन के स्कोर पर ही गिर गया। इंग्लैंड का स्कोर एक समय 73/3 हो चुका था। कॉलिन 2 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। यहां से टीम की मुश्किलें और बढ़ गईं।
टूटे हाथ से खेली 19 रनों की साहसी पारी
मैच के दौरान वेस हॉल की एक तीखी गेंद कॉलिन की बांह पर लगी, जिससे उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैच में आखरी दिन एक समय ऐसा आया, जब इंग्लैंड की टीम हार की कगार पर पहुंच गई। इसके बाद कॉलिन ने अपने हाथ पर पट्टी बांधी और मैदान में पहुंच गए। इंग्लैंड का 9वा विकेट 228 रन के स्कोर पर गिर गया। दिन का खेल खत्म होने पर था और कॉलिन एक छोर पर डटे हुए थे। टीम का आखिरी विकेट Derek Shackleton के रुप में गिरा और इसी के साथ ये मैच ड्रॉ हो गया। इस तरह से कॉलिन ने दर्द सहकर टीम को हारने से बचा लिया।
Chris Woakes returned to bat with one arm in a sling after dislocating his shoulder, joining England's final stand vs India with 17 runs needed.
— BPI News (@BPINewsOrg) August 4, 2025
Ruled out of the Ashes, Woakes defied injury to support his team.#ENGvIND#ChrisWoakespic.twitter.com/VeCZaXdpVi
आपको बता दें कि क्रिस वोक्स पांचवे को टेस्ट मैच में फील्डिंग करते वक्त कंधे में चोट लग गई, जिससे बाद उन्हें इस मैच से बाहर होना पड़ा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनको मैच से बाहर होने की घोषणा भी कर दी थी। एक समय इंग्लैंड के 9 विकेट गिर चुके थे, उस समय क्रिस वोक्स स्वेटर में हाथ डालकर बैटिंग करने पहुंचे। बता दें कि वोक्स ने पहली पारी में बैटिंग नहीं की थी। हालांकि, इंग्लैंड को इस मुकाबले में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके जुनून की हर कोई सराहना कर रहा है।
ind vs eng