/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/mohammed-siraj-brother-2025-08-05-11-37-29.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। टीम इंडिया तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवल में जैसे ही एटकिंशन का विकेट लिया, पूरे देश जश्न में डूब गया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी 2-2 से बराबर कर ली। टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट 6 रन से अपने नाम किया। सिराज इस मैच के हीरो रहे। मैच के बाद सिराज बेहद भावुक नजर आए। सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। मैच जीतने बाद सिराज के हैदराबाद स्थित घर में खुशियां छा गईं। मीडिया से बातचीत में सिराज के भाई इस्माइल ने सिराज के बारे में कई खुलासे किए।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Mohammed Ismail, brother of Indian pacer Mohammed Siraj, says, "We are happy that he took 5 wickets and India won the match, and this has doubled our happiness. He became the man of the match, so we are very proud of him. I spoke to him and… pic.twitter.com/JV8LgN4iRy
— ANI (@ANI) August 4, 2025
सिराज पर हमें गर्व है- भाई इस्माइल
भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत में मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन पर उनके परिवार में जश्न का माहौल रहा। सिराज के भाई इस्माइल ने कहा, "जब सिराज ने आखिरी ओवरों में दो अहम विकेट लिए, तो घर में खुशी का ठिकाना नहीं था। हमें उस पर बेहद गर्व है। भारत की जीत और सिराज के योगदान ने दोहरी खुशी दी।" इस्माइल ने बताया कि सिराज में बचपन से ही जुनून और साहस था। "वो टेनिस बॉल क्रिकेट में भी उतना ही जोशीला था। 2015 तक उसने कभी लेदर बॉल से नहीं खेला, लेकिन उसकी जिद और हार न मानने वाला रवैया शुरू से ही दिखता था।"
रोनाल्डो हैं सिराज की प्रेरणा
इस्माइल ने यह भी बताया कि सिराज पुर्तगाली फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने कहा, "हमारे घर में 'बिलीव' का पोस्टर लगा है। सिराज रोनाल्डो को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं से मोटिवेशन लेते हैं'' बता दें, सिराज ने इस सीरीज के पांच टेस्ट मैचों में कुल 23 विकेट अपने नाम किए। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
ind vs eng