Advertisment

एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने दिखाया दबदबा, Sachin Tendulkar ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

IND vs ENG Test: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में खेले गए टेस्ट मैच को लेकर बयान दिया है कि भारत ही इस मुकाबले में जीत का असली हकदार था।

author-image
Suraj Kumar
sachin tendulkar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली,आईएएनएस। भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड पर 336 रन से जीत दर्ज की। शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय टीम को मिली बड़ी जीत पर सचिन तेंदुलकर ने बधाई दी। सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए भारतीय टीम को बधाई दी। सचिन ने मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का जिक्र भी किया है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर दी बधाई 

तेंदुलकर ने लिखा, "बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत को जीत दिलाने वाले मैन ऑफ द मोमेंट शुभमन गिल को बधाई। दूसरी पारी में केएल राहुल, ऋषभ पंत और जडेजा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। भारतीय टीम शुरू से ही इंग्लैंड को मैच से बाहर करने के इरादे से खेली और उसे अपने खेल को बदलने पर मजबूर किया। भारतीय टीम ने यह निश्चित किया कि वही विजेता होगी। आकाश दीप ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जिस गेंद पर उसने जो रूट को आउट किया, वह सीरीज की श्रेष्ठतम गेंद होगी। मोहम्मद 'जोंटी' सिराज के कैच का भी मैंने लुत्फ उठाया।"

Advertisment

आईसीसी अध्‍यक्ष से दी बधाई 

आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने भी एक्स पर पोस्ट कर भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "भारतीय क्रिकेट की गहराई और लचीलेपन को दर्शाने वाला एक बेहतरीन टेस्ट मैच। शुभमन गिल की 269 और 161 रन की पारी असाधारण थी। आकाश दीप ने 10 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने भी जीत में अहम योगदान दिया। लॉर्ड्स में होने वाले सीरीज के तीसरे मैच का बेसब्री से इंतजार है।"

Advertisment

336 रनों से दर्ज की जीत 

भारतीय टीम ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को खेल के हर विभाग में पछाड़ते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 269 रनों की पारी के दम पर पहली पारी में 587 रन बनाए थे। सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रनों पर समेट दिया। भारत को 180 रनों की बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की। गिल ने दूसरी पारी में भी शतक लगाते हुए 161 रन बनाए थे। इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य मिला। आकाश दीप के 6 विकेट की बदौलत इंग्लैंड 271 रनों पर सिमट गई और 336 रनों से मैच हार गई।

 ind vs eng

ind vs eng sachin tendulkar
Advertisment
Advertisment