/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/2h8aSBiylxob77BKlkGW.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
भारतीय टीम के सुपरस्टार्स के रणजी ट्रॉफी खेलने से इस टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ गया है। टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर जैसे बड़े खिलाड़ियों वाली मुंबई टीम को जम्मू-कश्मीर ने हरा दिया। वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत भी दिल्ली के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन रविंद्र जडेजा की टीम सौराष्ट्र ने दिल्ली को हार थमा दी। अब 30 जनवरी को किंग कोहली यानी 'विराट कोहली' और तेज गेंदबाज मियां सिराज यानी 'मोहम्मद सिराज' मैदान पर उतरेंगे। सिराज हैदराबाद के लिए विदर्भ के खिलाफ उतरेंगे तो विराट कोहली रेलवे के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
2012 में खेला था आखिरी टेस्ट
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में लौटने का फैसला किया है। विराट ने अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच नवंबर 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह किसी डोमेस्टिक टूर्नामेंट में नहीं दिखे। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद वो रणजी ट्रॉफी में उतरने वाले हैं। कोहली 30 जनवरी से दिल्ली की टीम के साथ रेलवे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। इससे पहले विराट मंगलवार को टीम के साथ जुड़े और उन्होंने प्रैक्टिस में हिस्सा लिया।
फैंस की उमड़ सकती है भीड़
खबर है की विराट को देखने के लिए 10 हजार फैंस अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच सकते हैं। बता दें कि, रणजी ट्रॉफी में विराट को देखने के लिए उमड़ने वाली भीड़ को लेकर डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने कहा- गेट नंबर 7, 16 और 15 खुले रहेंगे। हम इन तीनों गेटों को खुला रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विराट कोहली 12 साल बाद रणजी क्रिकेट खेलेंगे। दर्शकों में काफी उत्साह है। हमें उम्मीद है कि दिल्ली में 8,000-10,000 फैंस स्टेडियम पहुंचेंगे। इसी के अनुसार, अब दिल्ली पुलिस की भी तैनाती होगी। सुरक्षा में कोई कमी न आए इस पर खास ध्यान रखना होगा और इसी के अनुसार तैयारी करनी होगी।
फ्री में विराट कोहली को देख सकेंगे फैंस
बता दें कि रणजी ट्रॉफी मैच देखने के लिए टिकट के पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है। रणजी मैच दशर्कों के लिए निशुल्क रहते हैं इसलिए ये मैच भी आप बिल्कुल फ्री में इन्जॉय कर पाएंगे। हालांकि एंट्री 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर होगी। विराट कोहली के लिए डीडीसीए ने खास तैयारी की है। यूं तो रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान स्टेडियम का एक ही गेट खुला रहता है, लेकिन कोहली के आने के कारण स्टेडियम के तीन अतिरिक्त गेट फैंस के लिए खोल दिए जाएंगे ताकि वह मैच का लुत्फ ले सकें। डीडीसीए ने स्टेडियम की सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया है। आमतौर पर स्टेडियम में 10 से 12 निजी गार्ड होते हैं, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि विराट बिना किसी व्यवधान के तैयारी कर सकें। डीडीसीए ने दिल्ली पुलिस को भी सूचित कर दिया है।