Advertisment

''ये गंभीर युग की शुरुआत...'' Rohit और Virat के संन्‍यास पर क्‍या बोल गए R Ashwin ?

तमाम दिग्‍गज खिलाड़ी रोहित और विराट के संन्‍यास को हजम नहीं कर पा रहे हैं। इस पर कई सवाल भी उठ रहें हैं। हाल ही में पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि'' यह गंभीर युग है।'' 

author-image
Suraj Kumar
R ashwin on rohit and virat retirement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। रोहित शर्मा और विराट के संन्‍यास से भारतीय क्रिकेट जगत में सन्‍नाटा पसरा हुआ है। दोनों सीनियर खिलाड़ियों का इस तरह संन्‍यास लेना गुगली की तरह समझ नहीं आ रहा है। तमाम दिग्‍गज खिलाड़ी रोहित और विराट के संन्‍यास को हजम नहीं कर पा रहे हैं। इस पर कई सवाल भी उठ रहें हैं। हाल ही में पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि'' यह गंभीर युग है।'' 

''गंभीर युग की शुरुआत'' 

रोहित के संन्‍यास के बाद विराट कोहली ने भी 4 दिन बाद संन्‍यास ले लिया। आर अश्विन ने इस मुद्दे पर बात करते हुए बड़ी बात कही। उन्‍होंने कहा कि''  ‘मुझे आइडिया नहीं था कि विराट-रोहित साथ में संन्यास ले लेंगे। ये भारतीय क्रिकेट के लिए मुश्किल समय है। मैं ये कहना चाहूंगा कि अब गौतम गंभीर के युग की असली शुरुआत हुई है। विराट-रोहित के जाने से लीडरशिप की कमी खलेगी। आप अनुभव नहीं खरीद सकते, खासतौर पर इंग्लैंड जैसे दौरे पर।  विराट की एनर्जी और रोहित का धैर्य याद किया जाएगा। ’

1- 2 साल और क्रिकेट खेल सकते थे रोहित और विराट 

अश्विन ने कहा कि रोहित और विराट में अभी काफी क्रिकेट बांकी था। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली के पास अब भी काफी कुछ देने को था। वो एक-दो साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे।  रोहित शर्मा को कम से कम इंग्लैंड सीरीज जरूर खेलनी चाहिए थी। भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट पिछले 10-12 सालों में कमाल रहा है।  रोहित और खेल सकते थे।’ अश्विन की ये बात सही है क्योंकि अगली सीरीज इंग्लैंड में है, जहां टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पहली सीरीज भी है। अब टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा ये देखने वाली बात रहेगी। 

क्‍या गंभीर कर रहे मनमानी ? 

गंभीर के स्‍वभाव से सभी वाकिफ हैं। क्रिकेट जानकारों का अनुमान है कि गंभीर और चयनकर्ता के कारण  रोहित और विराट ने संन्‍यास लिया है। दोनों खिलाड़ी इंग्‍लैंड दौरे पर जाने की तैयारी कर रहे थे फिर अचानक से संन्‍यास की घोषणा कर दी। अब सवाल ये भी उठ रहा कि इन खिलाड़ियों को फेयरवेल मैच क्‍यों नहीं दिया गया। बोर्ड ने उन्‍हें मनाने की कोशिश क्‍यों नहीं की ? 

rohit sharma | Rohit Sharma cricket | Virat Kohli Retire

Virat Kohli Retire Rohit Sharma cricket rohit sharma
Advertisment
Advertisment