/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/QSW5IrlA5F5hFolScDBo.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।विराट कोहली के संन्यास से हर कोई हैरान है। क्रिकेट फैंस इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि विराट ने खुद को टेस्ट क्रिकेट से अलग कर लिया है। उनकी फिटनेस को देखते हुए लग रहा था कि विराट की पारी लम्बी चलेगी। कई दिग्गजों का भी यही मानना है कि वे अभी 3-4 साल और खेल सकते थे। दिल्ली रणजी के कोच और पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने विराट को लेकर चौकाने वाले खुलासे किए हैं।
सरनदीप सिंह ने विराट को लेकर किया बड़ा दावा
सरनदीप सिंह ने बताया कि विराट जब रणजी खेलने आए तब मेरी उनसे बात हुई थी। उन्होंने बताया कि'' मैंने कुछ हफ़्ते पहले विराट से बात की थी और पूछा था कि क्या वह इंग्लैंड सीरीज़ की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं इंग्लैंड में इंडिया ए के 2 मैच खेलूंगा और 4-5 शतक लगाना चाहता हूं, जैसा मैंने 2018 में किया था जब वह रणजी मैच खेलने आए थे"।
DELHI RANJI COACH ON STAR SPORTS:
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 12, 2025
"I spoke to Virat a few weeks ago and asked if he'd play county cricket to prepare for the England series. He said, 'I'll play 2 India A matches in England,' and added, 'I want to hit 4-5 centuries in the England series, like I did in 2018 when… pic.twitter.com/taXbuf2RkR
''उन्हें अच्छी विदाई नहीं मिली''
सरनदीप सिंह ने विराट को लेकर कहा कि उनके इस फैसले से हर कोई हैरान है। उन्होंने कहा'' यकीनन, विराट कोहली के अचानक संन्यास ने सभी को चौंका दिया है। हम यह सोच भी नहीं रहे थे कि वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। आप कह सकते हैं कि वे टेस्ट में 10,000 रन से थोड़ा पीछे हैं। लेकिन असली बात यह नहीं है। हमें यह सोचना चाहिए कि ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने इतनी जल्दी संन्यास ले लिया। विराट कोहली का कद बहुत बड़ा है। उन्हें अच्छी विदाई नहीं मिली
सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से लिया था संन्यास
विराट कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर टेस्ट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि'' टेस्ट क्रिकेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया, वो पाठ सिखाए जो जिंदगीभर मुझे याद रहेंगे।''
विराट कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतकों की मदद से 9230 रन बनाए। उन्होंने 7 दोहरे शतक भी लगाए। साल 2020 में आईसीसी ने उन्हें दशक का बेस्ट क्रिकेटर चुना था।
virat kohli | Virat Kohli Retire