Advertisment

Shreyas Iyer को नजरअंदाज करने पर Ganguly का तीखा हमला, बोले- उन्हें टेस्‍ट टीम से बाहर करना गलत

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज करने पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने चयनकर्ताओं की आलोचना की है। गांगुली ने कहा कि अय्यर पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।

author-image
Suraj Kumar
Shreyas iyer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित टेस्ट स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया, जिससे क्रिकेट जगत में चर्चा गर्म है। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाने वाले अय्यर ने वनडे और घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। IPL 2025 में भी उनके बल्ले से लगातार रन निकले, इसके बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयन बैठक में अय्यर का नाम चर्चा में तक नहीं आया। इसी फैसले पर अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने नाराजगी जताई है।

सौरव गांगुली ने सिलेक्टर्स पर उठाए सवाल

सौरव गांगुली ने रेवस्पोर्ट्स से बातचीत में स्पष्ट तौर पर कहा कि अय्यर को टीम से बाहर रखना गलत फैसला है। दादा ने कहा, "श्रेयस अय्यर पिछले एक साल में शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में उन्हें जरूर होना चाहिए था। उन्होंने लगातार दबाव में रन बनाए हैं और अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। शॉर्ट बॉल खेलने में भी अब वह बेहतर हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट की अपनी चुनौतियां हैं, लेकिन मैं उन्हें इस दौरे पर खेलते देखना चाहता था।" गांगुली के मुताबिक, अय्यर जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज को नजरअंदाज करना चयनकर्ताओं की भूल है।

‘बुमराह होंगे टीम इंडिया के तुरुप का इक्का’

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय गेंदबाजी को लेकर गांगुली ने जसप्रीत बुमराह को ‘ट्रंप कार्ड’ बताया। उन्होंने कहा, "बुमराह भारत के सबसे बड़े मैच विनर होंगे, लेकिन उन्हें समझदारी से इस्तेमाल करना होगा। शुभमन गिल जैसे कप्तान को ध्यान रखना चाहिए कि बुमराह को जरूरत से ज्यादा गेंदबाजी न कराएं। एक दिन में उनसे 12 ओवर से ज्यादा नहीं फेंकवाने चाहिए। उन्हें विकेट लेने के लिए इस्तेमाल करें। अगर आप बुमराह को सही तरीके से मैनेज कर पाए तो इंग्लैंड में जीतने के मौके बढ़ जाएंगे।"

 ind vs eng | Shreyas Iyer 

ind vs eng Shreyas Iyer
Advertisment
Advertisment