Advertisment

IND vs ENG सीरीज से पहले KL Rahul ने दिखाई तगड़ी फॉर्म, ठोक दिया सैकड़ा

आईपीएल 2025 के बाद केएल राहुल सबसे पहले इंग्लैंड पहुंचे। उन्‍होंने इंडिया ए की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में खेलाा। नॉर्थेम्पटन में खेले जा रहे इस मुकाबले में राहुल ने 168 गेंदों में 116 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।

author-image
Suraj Kumar
KL Rahul, ENG vs IND
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।आईपीएल 2025 के समाप्‍त होने के बाद केएल राहुल(kl rahul) सीनियर खिलाड़ियों में सबसे पहले इंग्‍लैंड पहुंंच गए हैं, वहां इस समय इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट नॉर्थेम्पटन में खेला जा रहा है। शुक्रवार, 6 जून को मुकाबले का पहला दिन रहा, जिसमें केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा। 

116 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली 

राहुल ने 168 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 116 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने 87 गेंदों में 52 रन बनाए, जबकि करुण नायर ने 71 गेंदों पर 40 रन जोड़े। नितीश कुमार रेड्डी ने भी 34 रनों का योगदान दिया। वहीं, यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन नाकाम रहे। जायसवाल ने 17 और ईश्वरन ने महज 11 रन बनाए। ईश्वरन की टेस्ट डेब्यू की उम्मीदों को इस प्रदर्शन से झटका लगा है। पिछली पारी में भी वह फ्लॉप रहे थे, हालांकि दूसरी पारी में 68 रन जरूर बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने 83 ओवर में 7 विकेट पर 319 रन बना लिए थे। इंग्लैंड लायंस के लिए क्रिस वोक्स ने 3 और जॉर्ज हिल ने 2 विकेट चटकाए।

यह सीरीज उन खिलाड़ियों के लिए अहम मानी जा रही है जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा बनने के दावेदार हैं। केएल राहुल का शतक उनके चयन को मजबूत करता है, वहीं करुण नायर की लगातार फॉर्म उन्हें भी रेस में बनाए हुए है। हालांकि, ध्रुव जुरेल को अभी अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है।

Advertisment

20 जून से लीड्स में शुरू होगा पहला टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज लीड्स में 20 जून से होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। भारत ने पिछली बार 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी, ऐसे में यह दौरा टीम इंडिया के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।

IND Vs ENG: Full Schedule

Advertisment
Test No.VenueDates
1st TestHeadingleyJune 20 – 24, 2025
2nd TestEdgbastonJuly 2 – 6, 2025
3rd TestLord’sJuly 10 – 14, 2025
4th TestOld TraffordJuly 23 – 27, 2025
5th TestThe OvalJuly 31 – August 4, 2025

टीम इंडिया में इस बार 18 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

ind vs eng kl rahul
Advertisment
Advertisment