/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/handshake-controversy-ind-vs-eng-test-2025-08-14-11-25-34.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। handshake controversy ind vs eng :भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने इंडिया और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान हुई हैंडशेक विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस मैच में जब भारत और इंग्लैंड के बीच ड्रॉ होने वाला था, तब रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से हाथ नहीं मिलाया। इसका कारण यह था कि दोनों खिलाड़ी शतक के करीब थे। जैसे ही उन्होंने शतक पूरा किया, तब दोनों ने स्टोक्स से ड्रॉ के लिए हाथ मिलाया। इस व्यवहार से इंग्लैंड के कप्तान और टीम के कुछ खिलाड़ी नाराज हुए और खिलाड़ियों के बीच कुछ देर के लिए तीखी बातचीत भी हुई, जो बाद में शांत हो गई।
/young-bharat-news/media/post_attachments/sentinelassam-english/2025-07-29/5endgl2c/trott-feels-england-are-probably-a-little-frustrated-with-handshake-controversy-in-the-manchester-test-494337.jpeg?w=1200&h=675&auto=format%2Ccompress&fit=max&enlarge=true)
सुंंदर ने इस घटना को बताया खेल का हिस्सा
वॉशिंगटन सुंदर ने इस घटना को करीब से देखा था और अब सीरीज खत्म होने के लगभग एक सप्ताह बाद उन्होंने इस मामले पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं खेलों में आम होती हैं, खासकर तब जब बहुत कुछ दांव पर लगा होता है। सुंदर ने कहा, "यह हर खेल में होता है, सिर्फ क्रिकेट में नहीं। ये खेल का हिस्सा है और इससे हम सभी को अनुभव मिलता है।" उन्होंने यह भी माना कि इस घटना ने भारतीय टीम के मनोबल को बढ़ाया और उन्हें मजबूती से मुकाबला करने में मदद की।
टेस्ट क्रिकेट चुनौतीपूर्ण
सुंदर ने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट में चुनौती का सामना करना जरूरी होता है, खासकर जब स्थिति कठिन हो। उन्होंने कहा, "जब आप मुश्किल हालात में होते हैं, तो केवल मानसिक दृढ़ता ही आपको सफल बनाती है।" भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक रही और अंत में यह 2-2 से ड्रॉ रही। अंतिम मैच में भारत ने महज 6 रन से जीत दर्ज की।
इस घटना ने न केवल दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ाया, बल्कि दर्शकों को भी एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सुंदर की इस बात ने यह साबित कर दिया कि खेल में भावनाएं और मनोबल कितने अहम होते हैं, और किस प्रकार एक छोटी सी घटना भी मैच के मूड को बदल सकती है।
IND vs ENG 2025 | Tendulkar–Anderson Trophy | Manchester Test draw
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us